ग्रेटर नोएडा
आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर कमिश्नरी ऑफिस पर फरियादियों ने दिया धरना
गंभीर धाराओं में 3 महीने से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज धरने पर बैठे थे फरियादी
बड़ी संख्या में कमिश्नर ऑफिस में धरने पर बैठे थे पतवारी गांव की महिला और ग्रामीण
मेडिकल में आई हेड इंजरी और अंग भंग की धारा पचा गई थाना पुलिस
एफआईआर में दर्ज 308 की गंभीर धारा महज 10 दिन में ही थाना पुलिस ने आनन-फानन में काट आरोपियों की करा दी जमानत
गौतमबुद्धनगर के पूर्व कप्तान के हस्तक्षेप के बाद मेडिकल के आधार पर बढ़ाई गई धारा, नही हुई अभी तक गिरफ्तारी
डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र चन्द्र के आश्वासन पर ग्रामीणों ने किया धरना खत्म।