मेरठ 9 फरवरी , दिनाक 9 फरवरी से 17 फरवरी किसान जन जागरण अभियान के प्रथम चरण मेंआज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान जन जागरण अभियान के तहत मेरठ जिले के अंतर्गत आने वाले सभी 12 ब्लॉकों पर किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने किसान जन जागरण अभियान के तहत प्रत्येक ब्लॉक से 30 चिन्हित कार्यकर्ताओं को किसान अभियान जन जागरण की जानकारी दी और इस अभियान में किसानों को जोड़ने के लिए मांग पत्रों को किस प्रकार से भरवाया जाना है उसकी जानकारी दी।
जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है , आवारा पशुओं से किसान बेहाल है किसानों को गन्ने का दाम नहीं मिल रहा है न ही गन्ने का भुगतान समय पर नहीं मिल रहा है। धान का मूल्य खरीद सही नहीं है बिजली का बिल किसानों पर बहुत ज्यादा आ रहा है जिस के चलते आज किसान बदहाली के कगार पर पहुंच गया है इस सरकार को आईना दिखाने के लिए उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सयोजन में कांग्रेस पार्टी किसान जन जागरण अभियान चला रही है प्रदेश का किसान आने वाले समय में इस सरकार को उखाड़ने का काम करेगा ।
आज ब्लाकों पर बैठकों व पत्रकार वार्ताओं में योगेंद्र सिंह, सूर्यांश तोमर, मुदब्बीर अली, राजेंद्र जाटव, योगी जाटव, सत प्रकाश गौतम, सार्थक शर्मा, डॉ0 प्रभात गौतम, साहिल चौहान, हरिओम त्यागी,रोहित राणा, अल्तमस त्यागी, मनोज चौहान,राहुल जडोडिया, अरविंद तालियांन, आरिफ चौहान, सजवान, व हरिकिशन अम्बेडकर आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विदित चौधरी ने जानी ब्लॉक एवं रोहटा ब्लॉक में किसान जन जागरण अभियान की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी।
हरिकिशन अम्बेडकर
कांग्रेस प्रवक्ता मेरठ।
[2/9, 5:38 PM] हरिकिशन अम्बेडकर: प्रकाशनार्थ
मेरठ 9 फरवरी, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने सन्त शिरोमणि रविदास जयंती पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने सयुक्त रूप से कहचरी पार्क सिथति बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा व रविदासजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व लड्डुओं का वितरण कर मनाया।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में विनोद सोनकर, कमलजीत जाटव, योगी जाटव, डॉ जियाउर्रहमान, आस्था वर्मा, राम सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुरेन्द्र फौजी, अनिल प्रेमी व हरिकिशन अम्बेडकर आदि मुख्य रूप से शामिल थे।