उत्तराखंड के कांग्रेसी पार्षद को गाजियाबाद में छोड़कर फरार हुए बदमाश, मांगी थी 40 लाख की फिरौती
उत्तराखंड के रुद्रपुर से हाल ही में कांग्रेस पार्षद के अपहरण का मामला सामने आया था. पुलिस ने रविवार को पार्षद अमित मिश्रा को गाजियाबाद से बरामद किया है. अपहरणकर्ता पार्षद को गाजियाबाद में सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि अपहरण पैसों के लिए ही किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 40 लाख की फिरौती मांगी थी. लेकिन पुलिस की लगातार घेराबंदी के चलते अपहरणकर्ता फिरौती की रकम नहीं ले पाए. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी से मदद मांगी थी