शराब की नशे में युवक ने महिला के साथ  छेड़खानी का किया प्रयाश- महिला प्राइवेट स्कूल में करती है सफाई कर्मी का काम -

शराब की नशे में युवक ने महिला के साथ  छेड़खानी का किया प्रयाश-


महिला प्राइवेट स्कूल में करती है सफाई कर्मी का काम -


वाराणसी - रोहनिया थाना क्षेत्र के सग हट गांव के समीप सायंकालीन में डब्लू मिश्रा नामक युवक ने शराब के नशे में धुत दफ़्फलपुर  रोहनिया की रहने वाली महिला के साथ नशे के धुत में हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने का प्रयाश करने लगा ।
महिला द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुँच गए । उसके बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर को सूचना दिया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची ।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ।