पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई दीपिका की छपाक,

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई दीपिका की छपाक,


दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी स्टारर छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था. अब फिल्म का फर्स्ट डे बिजनेस रिजल्ट भी सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, छपाक ने पहले दिन साढ़े 4 करोड़ का बिजनेस किया है.


ट्रेन एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर छपाक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले भी छपाक के लगभग 4-5 करोड़ तक के फर्स्ट डे कलेक्शन की उम्मीद की गई थी. माना जा रहा है कि वीकेंड तक छपाक का कलेक्शन बढ़ सकता है.


 कम स्क्रीन्स के बावजूद अच्छी कमाई


वहीं 10 जनवरी को अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर भी रिलीज हुई है. इसके साथ छपाक का क्लैश हुआ है. दोनों फिल्मों के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की तानाजी छपाक से कहीं आगे है. वहीं स्क्रीन्स के मामले में भी जहां तानाजी को 4540 स्क्रीन्स मिले, वहीं छपाक को भारत में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले. कुल 2160 स्क्रीन्स पर छपाक का यह कलेक्शन कम नहीं है.


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
कोरोना से जंग की तैयारी में जुड़े, दिल्ली के तीन और प्राइवेट अस्पताल।
Image
फिर से एक और गवर्नर बदलने की नौबत आ गई है। RBI से सरकार फिर से 45 हज़ार करोड़ माँग रही है! इसके पहले 2.80 लाख करोड़ RBI से छीन चुकी है, 50 हज़ार करोड़ का राज्यों का GST भी नही लौटा रही। क्रोनोलोजी यहां है
Image