निर्भया के दोषियों को एकसाथ दी जाएगी फांसी, तिहाड़ में नए तख्ते और सुरंग तैयार.....

निर्भया के दोषियों को एकसाथ दी जाएगी फांसी, तिहाड़ में नए तख्ते और सुरंग तैयार.....



*नई दिल्लीः* निर्भया के गुनहगारों के लिए फांसी के तख्ते तैयार कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि चारों दोषियों को एकसाथ फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। तिहाड़ जेल में पहले एक ही तख्ता था लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार को पूरा किया। फांसी के तीनों नए हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किए गए हैं, जहां पहले से एक तख्त है। अब तिहाड़ देश की पहली ऐसा जेल हो जाएगी, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं।


*तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक*
 इस काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन भी लाई गई थी, क्योंकि तीन नए फांसी के तख्ते तैयार करने के लिए यह भी जरूरी होता है कि उनके नीचे एक टनल बनाई जाए। इसी टनल में से मृत कैदी को बाहर निकाला जाता है।


*फांसी पर अंतिम फैसला अभी बाकी*
जेल सूत्रों ने बताया कि निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने के लिए तैयारियां पूरी हैं। बस अब इस पर अंतिम फैसला आना बाकि है। जेल सूत्रों के मुताबिक कोर्ट खुलते ही तिहाड़ प्रशासन चारों आरोपियों के मामलों की स्टेटस रिपोर्ट वहां सौंपेगा। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फांसी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठी थी। चारों दोषी फिलहाल तिहाड़ की जेल नंबर-2 और 4 में बंद हैं। तिहाड़ ने फांसी के 11 फंदे पहले ही तैयार करने के ऑर्डर दे दिए हैं।


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
कोरोना से जंग की तैयारी में जुड़े, दिल्ली के तीन और प्राइवेट अस्पताल।
Image
फिर से एक और गवर्नर बदलने की नौबत आ गई है। RBI से सरकार फिर से 45 हज़ार करोड़ माँग रही है! इसके पहले 2.80 लाख करोड़ RBI से छीन चुकी है, 50 हज़ार करोड़ का राज्यों का GST भी नही लौटा रही। क्रोनोलोजी यहां है
Image