समाप्त होते इस वर्ष 2019 में मेरे मन, कर्म, व्यवहार और वाणी से यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं ह्रदय के अनन्त गहराइयों से क्षमा प्रार्थी हूं।आपका इस वर्ष में जो प्यार,स्नेह,मार्गदर्शन व साथ मिला हैं मै आशा करता हूँ। की आगे भी यह सब यूँ ही बना रहे। मैंने हरदम व्यक्तिगत रूप से एवं शब्दों के माध्यम से आपके हृदय को छूने की कोशिश की... समय के इस दौर में यदि मेरे से कोई भूल हुई हो तो अपना समझ कर माफ़ कर देना। हरदम आपके सहयोग ,प्यार, स्नेह एवं मार्गदर्शन के आशा के साथ नये साल 2020 में आपके सुखी जीवन की कामना करता हूँ । हैप्पी न्यू ईयर
नये साल 2020 में आपके सुखी जीवन की कामना करता हूँ । हैप्पी न्यू ईयर