मोहम्मद अली पार्क मे 11 वें दिन महिलाओ की उमड़ी भीड़

कानपुर नगर न्यूज



मोहम्मद अली पार्क मे 11 वें दिन महिलाओ की उमड़ी भीड़


कानपुर नागरिकता संशोधन क़ानून  CAA)के खिलाफ चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क मे 11वाँ दिन शाहीन बाग़  की तर्ज पर महिलाओं ने प्रदर्शन करके इस काले क़ानून का विरोध किया 2 दिन बारिश के बाद कल  जब मौसम खुला तो महिलाओं की संख्या काफी ज़्यादा थी शहर के चारो ओर से महिला धरना मे आई थी महिलाओं का कहना था कि यह काला क़ानून जब तक वापस नही होगा धरना जारी रहेगा क्यों कि यह हमारा लोक तात्रिक अधिकार है और यह कानून संविधान के खिलाफ भी है एक महिला ने यह शेर पढ़ा *(उस देश मे लगता है अदालत नही होती जिस देश मे इन्सान की हिफाज़त नही होती हर शख्स बाँध के निकलेगा कफन हक़ के लिए लड़ना कोई बगावत नही होती) इस पर महिलाओं ने तालियाँ बजाईं महिलाओं ने वक़्त पर नमाज़ भी अदा की।