मेरठ  पिछड़े व अति पिछडो को कांग्रेस की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये शुरू किये गए अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व पूर्व सांसद राजा राम पाल ने आज कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्भोधित किया।


मेरठ  पिछड़े व अति पिछडो को कांग्रेस की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये शुरू किये गए अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व पूर्व सांसद राजा राम पाल ने आज कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्भोधित किया।
 बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष जाहिद अन्सारी ने किया।
सुबह सर्वप्रथम देश के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 54 वी पुण्य तिथि मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
 बैठक को सम्बोधित करते हुऐ राजा राम पाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को  54 वी पुण्य तिथि पर नमन करते हुऐ कहा कि देश गम्भीर परिस्थितियों से जूझ रहा है, ऐसे समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी बन जाती है। उन्होने कहा कि जिस की जितनी संख्या भारी उसकी उतनी सत्ता में हिस्सेदारी के लिये कांग्रेस कार्य करेगी, 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों पर 26 दिसम्बर से पिछड़े वर्ग को कांग्रेस से जोड़े के लिए निकले आज मेरठ में 16वी मण्डलीय बैठक कर रहें है, इस के बाद प्रदेश के सभी जिलों में 76 दिनों का जनसम्पर्क अभियान शुरू किया जायेगा।
 उन्होंने कहा सत्ता केवल दो लोग अपने हित के लिए चला रहे ।



प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद,प0 जय नरायण शर्मा,हापुड़ जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी,हरिकिशन अम्बेडकर,मनजीत सिंह , चो0 यशपाल सिंह, अनिल शर्मा, कमल जायसवाल, सपना सोम, मितलेश रस्तौगी, सुशीला कोहली, आस्था वर्मा,अनिल शर्मा,अश्वनी जाटव, हरीश त्यागी,तेजपाल सिंह,नवनीत नागर,मुजीबुर्रहमान,जियाउर्रहमान अंसारी, अरविन्द तालियांन,पीयूष रस्तोगी, जियाउर्रहमान, मासूम असगर,योगेंद्र सिंह,सुरेंद्र फौजी,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह,आफताब अंसारी,रोहित राणा nsui वेस्टन के अध्यक्ष, nsui जिला अध्यक्ष,हिमांशु शर्मा,मूलचन्द पाल, अमरा सिंह,अमित गौतम,सुशील श्रीवास्तव, फारूक अहमद,मोहित कुमार,विवेक शर्मा,नईम राणा, यासर सैफी, छोटे लाल जैन, सलीम पठान,प्रमोद वर्मा,के0डी0 शर्मा,आदि उपस्थित थे।