खतरे में शिखर धवन का करियर, लगातार शरीर ही दे रहा धोखा, क्या खेल पाएंगे विश्व कप

 


खतरे में शिखर धवन का करियर, लगातार शरीर ही दे रहा धोखा, क्या खेल पाएंगे विश्व कप


  किसी खिलाड़ी के लिए फिटनेस कितना अहम होता है यह किसी खेल प्रेमी को बताने की जरूरत नहीं। मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहाना होता है। खुद को कप्तान-कोच के सामने साबित करना होता है। जिम में लोहा उठाना पड़ता है, तब जाकर मिलती है फर्राटा गति, लचीला शरीर और किसी भी मौसम में घंटों पराक्रम दिखाने की ताकत। अतीत में हमनें कई टैलेंटेड खिलाड़ियों का करियर खराब फिटनेस की वजह से खत्म होते देखा। अहम सीरीज से पहले यह चोट कितनी दुखदायी होती है यह कोई टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन से पूछो।


अंगूठा, घुटना और अब कंधा।* ऐसा लगता है कि शिखर धवन की अपने शरीर के साथ दुश्मनी चल रही है। बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के आखिरी मैच में यह खब्बू बल्लेबाज फिल्डिंग के दौरान अपने कंधे में ही चोट खा बैठा। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि धवन फिलहाल एक्स-रे के लिए गए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने तक नहीं उतरे। केएल राहुल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। मैच और सीरीज भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने जीती, लेकिन इन खुशी भरे पलों के बीच कच्चा प्लास्टर बांधे शिखर धवन की तस्वीर डराती रही।


कैसे लगी चोट और कितनी गंभीर?


ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर के क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई और बायां कंधा चोटिल कर बैठे। चोट पर अपडेट यह है कि कंधे के एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद उनका न्यूजीलैंड का दौरा शक के घेरे में आ गया है। 24 जनवरी से शुरू हो रहे इस दौरे पर भारत को पांच टी-20, तीन वन-डे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मैच के दौरान कॉमेंट्री में इस बात की जानकारी की दी गई की धवन की चोट गंभीर है, ऐसे में यह देखना होगा कि शिखर इस दौरे पर टीम का हिस्सा बने रह पाते हैं या नहीं।


छह माह के भीतर तीसरी गंभीर चोट


5 दिसंबर 1985, को जन्में 34 वर्षीय शिखर धवन के लिए पिछला कुछ वक्त मुश्किल भरा रहा। जैसे ही वह बल्ले से पलटवार करते हैं, एक नई चोट उन्हें परेशान करने खड़ी हो जाती है। जून 2019 में विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ नाथन कोल्टर-नाइल की तेज गेंद अंगूठे पर चोट लगी थी, खामियाजा पूरी टीम ने भुगता क्योंकि शिखर विश्व कप से बाहर हो गए।


नवंबर 2019 जल्द ही इस चोट से वापसी की। मैच फिट होने के लिए यह सलामी बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट खेलने लगा। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर खुद को घायल पाया। धवन ने रन लेते समय डाइव लगाई थी, जिससे पैड से निकला लकड़ी का टुकड़ा उनके घुटने में घुस गया था, इसे निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ी थी। लगभग 25 से टांके लगे। नतीजतन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और तीन मैच की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में वापसी की। पहले मैच में दमदार अर्धशतक (74) जड़ा तो दूसरे मैच में शतक (96) से चार रन पहले आउट हो गए। अभी लग ही रहा था कि 'गब्बर इज बैक', लेकिन उससे पहले एक और चोट ने करियर पर दोबारा ब्रेक लगा दिया।


*टीम वापसी वरना घर वापसी*


धवन की अनुपस्थिति में, केएल राहुल ने अपने सबसे अधिक मौके टॉप ऑर्डर में बनाए। टी-20 में शिखर की कमी महसूस नहीं होने दी। रोहित शर्मा के साथ जमकर जुगलबंदी की। ऐसे में अगर 22 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ लंबी सीरीज में अगर धवन फिट नहीं होते तो लोकेश राहुल उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पंत की जगह विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने बल्ले से भी सभी को प्रभावित और आकर्षित किया। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अक्टूबर में टी-20 विश्व कप होना है। उसके पहले टीम मैनेजमेंट अपने इस अनुभवी ओपनर को पूरी तरह फिट देखना चाहेगा। वरना केएल राहुल, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल जैसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी नजरें रोहित का जोड़ीदार बनने पर होंगी।