कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी पहुँची.

 


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी पहुँची.


 सबसे पहले प्रियंका गांधी वाराणसी के राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर में गयी. बाबू जगजीवन राम द्वारा स्थापित इस मंदिर पर हर साल रविदास जयंती के मौके पर भव्य आयोजन किए जाते हैं, जिसमें शिरकत करने के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार वाराणसी हर साल पहुंचती हैं.


Vo
कुल मिलाकर इस क्षेत्र को कांग्रेस के गढ़ के रूप में भी जाना जाता है. शायद यही वजह है कि दलितों और कांग्रेस के पुराने वोट बैंक को साधने के लिए प्रियंका अपने वाराणसी दौरे की शुरुआत इसी स्थान से की
.बाबू जगजीवन राम ने रविदास मंदिर की स्थापना 12 अप्रैल 1979 में कराई थी. उसके बाद इस मंदिर की संरक्षक मीरा कुमार हैं और उनके पति इस मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन हैं.
लगातार इस मंदिर परिसर की जिम्मेदारी मीरा कुमार निभाती है और वहीं भाजपा के गढ़ शहर दक्षिणी के इस इलाके को कांग्रेस के पुराने गण के रूप में जाना जाता है. यही वजह है कि प्रियंका अपने पुराने वोट बैंक को साधने के साथ ही दलित वोट बैंक पर भी निशाना साधने के लिए अपने दौरे की शुरुआत बनारस के इस मंदिर से की.फिलहाल, प्रियंका को यहां के बाद सीधे प्रोटोकॉल के मुताबिक गुलेरिया कोठी जाना था,  प्रियंका गुलेरिया कोठी की जगह, पंचगंगा घाट पर स्थित श्री मठ की ओर रवाना हुइ।