दिल्लीः
दिल्ली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
विधानसभा नाम
(1)नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल
(2)पड़पडगंज मनीष सिसोदिया
(3)बाबरपुर गोपाल राय
(4)शाहदरा राम निवास गोयल
(5)सीलमपुर हाजी इशराक खान
(6)गोकलपुरी सुरेंद्र कुमार
(7)सीमापुरी राजेंद्र पाल गौतम
(8)करावल नगर दुर्गेश पाठक
(9)संगम विहार दिनेश मोहनिया
(10)तिमारपुर दिलीप पांडे
(11)रजेंदर नगर बिरजेश गोयल
(12)दिल्ली केंट सुरेन्द्र सिंग
(13)बिजवासन किर्शन कुमार
(14)बवाना मनोज धिरयाँन
(15)आदर्श नगर पवन शर्मा
(16)जंगपुरा अतिशी मरलेना
(17)बुराड़ी संजीव झा
(18)कालकाजी राघव चड्ढा
(19)मालवीय नगर सोमनाथ भारती
(20)महरौली नरेश यादव
(21)ओखला अमानतुल्लाह खान
(22)मंगोलपुरी राखी बिरला
(23)ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज
(24)नजफगढ़ केलाश गहलोत
(25)चाँदनी चोक पंकज गुप्ता
(26)बल्लीमरान इमरान हुसैन
(27)घोंडा श्री दत्त शर्मा
(28)लक्ष्मी नगर नितिन त्यागी
(29)कोंडली कुलदीप कुमार
(30)तिलक नगर जर्नेल सिंह
ब्रैकिंग न्यूज़- लखनऊ में मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं थाने के चौकी इंचार्ज मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी दबंग भू माफिया लोग चौकी इंचार्ज की मिली भगत से तालाब पर कर रहे हैं कब्जा अभी कृष्णा नगर थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर हुए कुछ ही घंटे हुए थे की चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से भोला खेड़ा स्थित तालाब पर दबंग भूमाफिया कर रहे हैं दबंगई से कब्जा अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने रुकवाया था लेकिन आज फिर दबंग तालाब पर कर रहे कब्जा क्षेत्रवासियों में आक्रोश।