बड़ी खबरें

दिल्ली- देश के टॉप 10 IAS अफसरों की लिस्ट जारी, 'THE BETTER INDIA' ने लिस्ट जारी की, यूपी के किसी IAS का नाम लिस्ट में नहीं, टॉप 10 IAS अफसर में यूपी से कोई नहीं, यूपी के आईएएस अफसरों को तगड़ा झटका, यूपी के IAS अफसर टॉप 10 से बाहर, IAS राज यादव नम्बर वन अफसर, सिक्किम के IAS राज यादव पहले नम्बर पर, IAS शशांक आला दूसरे नम्बर पर, मिजोरम की IAS शशांक आला दूसरे नम्बर पर, IAS संदीप नंदूरी तीसरे नम्बर पर, तमिलनाडु के IAS नंदूरी तीसरे नम्बर पर, IAS अतहर आमिर खान चौथे नम्बर पर, राजस्थान के आईएएस अफसर हैं आमिर, IAS अवनीश शरण पांचवे नम्बर पर, छतीसगढ़ के आईएएस अफसर हैं अवनीश, आईएएस अशीष सिंह छठे नम्बर पर, एमपी के आईएएस अफसर हैं अशीष सिंह, आईएएस जितेंद्र सोनी सातवें नम्बर पर, राजस्थान के आईएएस अफसर हैं जितेंद्र, डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी आठवें नम्बर पर, जम्मू कश्मीर के आईएएस अफसर हैं शाहिद, आईएएस उमाकांत उमराव नवें नम्बर पर, एमपी के आईएएस अफसर हैं उमाकांत, आईएएस ए श्रीदेवसेना दसवें स्थान पर, तेलंगाना की आईएएस अफसर हैं ए श्रीदेवसेना।


➡दिल्ली- यूपी हिंसा के दौरान पुलिस कार्रवाई से नाराज, ICJ के महासचिव सैम जरीफी ने कहा, ICJ ने सरकार से जांच कराने की मांग की, पुलिस की कार्रवाई पर आईसीजे नाराज, आईसीजे ने ब्रीफिंग पेपर तैयार किया, "यूपी हिंसा में 19 लोगों की मौत हुई, हिंसा में 199 लोग लाठीचार्ज में घायल हुए, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मौतें हुईं"


➡दिल्ली- गिरफ्तार DSP से मेडल वापस लिया जाएगा, शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल वापस लिया जाएगा, आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुआ था देविंदर सिंह, राज्य सरकार की तरफ से मेडल दिया गया था, छापेमारी में घर से सेना के 15 मैप बरामद, छापेमारी के दौरान 7.5 लाख रुपए भी बरामद।


➡दिल्ली- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर बैठक कल, केन्द्र सरकार ने बैठक बुलाई, NPR की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता, मैं इस बैठक में नहीं जा रही हूं-ममता 


➡दिल्ली- निर्भया के दोषी की याचिका पर सुनवाई आज, डेथ वारंट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, पटियाला हाउस कोर्ट में आज 2 बजे सुनवाई होगी, कोर्ट में डेथ वारंट पर रोक की याचिका दाखिल की।


➡लखनऊ- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के आंकड़े, चुनाव सुधार के लिए काम करती है ADR संस्था, बीजेपी को चंदे में 2,410 करोड़ रुपए मिले, एडीआर के अनुसार 2018-19 के आंकड़े दिए, 1,450 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्‍ड के जरिए आए, कांग्रेस को चंदे में 918.03 करोड़ रुपए मिले, कांग्रेस को 383.26 बॉन्ड के जरिए आए, इस बॉन्ड को खरीदा जा सकता है, एसबीआई की शाखाओं से खरीदा जा सकता है, जारी एडीआर के एक विश्लेषण के अनुसार, तीन दलों ने आय होने की घोषणा की है, बीजेपी,कांग्रेस और तृणमूल ने घोषणा की है, चुनावी बॉन्ड के माध्यम से आय की घोषणा, कुल 1,931.43 करोड़ आय होने की घोषणा की, बीजेपी की आय बढ़कर 2,410.08 करोड़ हुई।


➡लखनऊ- सीपीए आयोजन को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस, विधान सभा अध्यक्ष कर रहे प्रेस कॉफ्रेंस, 'CPA इंडिया रीजन कॉफ्रेंस यूपी में पहली बार'', अंतरराष्ट्रीय संस्था की तरफ से जिम्मेदारी, यूपी विधान सभा को कॉफ्रेंस का जिम्मा मिला, आज 10 बजे से कार्यक्रम का आरंभ होगा, आज,17 को अलग-अलग थीम पर चर्चा होगी, कॉफ्रेंस में रोल ऑफ लेजिस्लेटर पर चर्चा होगी, विधान सभाओं के प्रतिभागी भी बोलेंगे।


➡लखनऊ- BJP राष्ट्रीय परिषद की निर्वाचन की प्रक्रिया भी आज, 80 सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया भी होगी आज, 2 से 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे, 4 से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, 5 से 6 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, हर लोकसभा क्षेत्र से एक सदस्य चुना जाएगा, 80 से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 जनवरी को मतदान होगा।


➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन, स्वतंत्र देव सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन, स्वतंत्र देव सिंह का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय, नामांकन पत्रों के बाद नामांकन वापसी की प्रक्रिया, स्वतंत्र देव सिंह के अलावा कोई दावेदार नहीं।


➡लखनऊ- सेना दिवस के अवसर पर सेना का कार्यक्रम, 21-22 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन, सैन्य उपकरणों का किया जाएगा प्रदर्शन, कैंट स्थित दिलकुशा लॉन में होगा आयोजन।


➡लखनऊ- 'चिकित्सा संवाद' का कार्यक्रम आज, मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह होंगे शामिल, विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक होंगे शामिल, लखनऊ महापौर कार्यक्रम में होंगी शामिल, कानपुर रोड पिकेडली होटल में कार्यक्रम, खतरनाक वीडियो गेम से घटनाएं हो रहीं, बच्चों की लत के कारण हो रही घटनाएं।


➡लखनऊ- यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों की लापरवाही, हाईस्कूल,इंटर के छात्रों पर भारी पड़ सकती है, अभी तक खेल के अंक वेबसाइट पर अपलोड नहीं।


➡लखनऊ- रात से रुक रुक कर हो रही बारिश, बारिश होने से तापमान में आई गिरावट, बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, लखनऊ में लगातार हो रही बारिश, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल।


➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में तेज रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, तेज रफ्तार कैंटर ने टेंपो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, छजलैट थाना क्षेत्र में भीषण हादसा।


➡आगरा- ताजमहल ने एडवांस टीम ने किया निरीक्षण, अमेरिका की एडवांस टीम ने किया निरीक्षण, 30 सदस्यी एडवांस टीम ने लिया जाएजा, टीम ने सुरक्षा व्यवास्था का लिया जायजा, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप आ सकते भारत, फरवरी माह में भारत आ सकते हैं ट्रंप, ताज महल का दीदार कर सकते हैं ट्रंप, होटल ओबराय अमर विलास का भी लिया जायजा।


➡झांसी- मेडिकल कॉलेज में भ्रूण हत्या गिरोह का पर्दाफाश, कन्या भ्रूण हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जय माता दी अल्ट्रासाउंड सेंटर का पर्दाफाश, 10 हजार रूपए में करते थे भ्रूण में लिंग की जांच, लड़की होने पर गर्भपात करने का था ठेका, एमी के ग्वालियर से आई टीम ने मारा छापा, सेंटर के सभी दस्तावेज किए गए जब्त, सेंटर संचालक को हिरासत में लिया है।


➡सहारनपुर- बेहतर पुलिसिंग के लिए बदलाव आज से, सदर बाजार-देवबंद में पायलट के तहत होगा लागू, बीट के नाम वाले सिपाही बीट अधिकारी हो जाएगे, नाम बदलने के साथ नए अधिकार भी मिलेगे, बीट अधिकारी को रिवाल्वर-बीट बुक-बाइक दी जाएगी, बेहतर पुलिसिंग और बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए।


➡आगरा- अज्ञात बदमाशों ने दंपत्ति को बुरी तहर पीटा, बदमाशों ने महिला की पीट-पीट कर की हत्या, बदमाशों ने दोनों पर जमकर बरसाए लाठी-डंड़े, पति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बम्बा की घटना।


➡आगरा- दवा मार्किट में छापे का मामला, ड्रग विभाग को नहीं दिखा पाए बिल, 9 तरह की दवाओं के नहीं मिले बिल, 4 संदिग्ध दवाओं के लिए गए थे सैम्पल, दोनों मेडिकल फर्मो को नोटिस किए जारी, एके इंटरप्राइजेज-माधव मेडिकल स्टोर पर छापा।


➡प्रयागराज- प्रदेश के अधिवक्ता आज रहेंगे हड़ताल पर, वकीलों की हत्याओं पर प्रदेश व्यापी हड़ताल, हाईकोर्ट,जिला अदालतों के वकील हड़ताल पर, यूपी बार काउंसिल ने हड़ताल का किया आह्वान, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया है समर्थन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग।


➡मुज़फ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में फिर तेंदुए की दस्तक, जंगल में दिखाई दिया तेंदुए का जोड़ा, रात में ग्रामीणों ने जंगल में देखे तेंदुए, तेंदुए की आहत से ग्रामीणों में दहशत, भोपा क्षेत्र के गांव भौकरहेड़ी का मामला।


➡कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कार सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत, डिवाइडर से टकराने से कार के परखच्चे उड़े, डिवाइडर से टकराकर कार के 2 हिस्से हुए, तिर्वा के फगुहा भट्टा के पास की घटना।


➡बस्ती- मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे से ट्रेनों का आवागमन बाधित, गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन रुका, 6 घंटे से अधिक डिब्बों को हटाने का समय लगेगा, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी पहुंचे।


➡सहारनपुर- छात्रा को बंधक बनाकर रेप का मामला, अभियुक्त को 10 साल की सजा सुनाई, विशेष अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनाई, 30 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया, बड़गांव क्षेत्र के एक गांव मामला।


➡बिजनौर- आदमखोर गुलदार को पकड़ने का मामला, हफ्ते भर बाद भी नहीं पकड़ा गया गुलदार, वन विभाग का सारा सिस्टम हुआ फ़ेल, गुलदार 6 लोगों की ले चुका है जान, किरतपुर के जालपुर इलाके का मामला।


➡मेरठ- 20 दिसंबर को CAA के विरोध में हिंसा का मामला, हिंसा में नामजद 16 बेगुनाहों को पुलिस की क्लीनचिट, मोबाइल लोकेशन, मौके के सबूतों से मिली राहत, पुलिस ने 16 बेगुनाहों की जारी की क्लीनचिट, लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी, नौचंदी में दर्ज हुए थे मुकदमे।


➡चित्रकूट- सपा नेता की बरुआ बांध में तलाश होगी, सपा नेता को एनडीआरएफ तलाश करेगी, सपा नेता पर हत्या करने का आरोप लगा, पत्नी की हत्याकर शव ठिकाने लगाने का आरोप, शव ठिकाने लगाते समय डूबने की आशंका।


➡झांसी- बिना मौसम बारिश से ठंड बढ़ी, बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाए, बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा, गेहूं की फसल को बारिश से लाभ होगा, पानी बरसने से लोग अपने घरों में कैद, कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश।


➡मेरठ- गंगायात्रा में शामिल हो सकते हैं PM मोदी, गृह मंत्रालय ने वेस्ट UP में मांगा ड्रोन का रिकॉर्ड, राज्य सरकार ने PM को दिया था गंगा यात्रा का न्यौता, PM के यात्रा में शामिल होने की संभावना से अलर्ट, 27 जनवरी को बिजनौर से शुरू होगी गंगायात्रा।


➡मेरठ- सरकारी अस्पतालों से दूर आयुष्मान के मरीज, सरकारी के बजाय निजी अस्पताल में ज्यादा सुविधाएं, सरकारी अस्पतालों में मनमानी के चलते मरीज नहीं, डीएम ने मेडिकल कॉलेज से जताई चिंता, 15 महीने में केवल 863 मरीजों का हुआ इलाज।


➡मेरठ- तेज ठंड में मौसम ने ली बड़ी करवट, रात से लगातार हो रही रिमझिम बारिश, आज पूरे दिन बारिश रहने का पूर्वानुमान, जिले में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े, कड़कड़ाती ठंड में डीएम ने नहीं की स्कूलों की छुट्टी।


➡मेरठ- सेंट्रल मार्केट में सर्राफा कारोबारी से लूट का मामला, 25 लाख की लूट का आज खुलासा करेगी पुलिस, दिल्ली, UP के गैंग ने मिलकर की लूट की वारदात, आज दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं एडीजी।


➡मेरठ- तीन टोल के अवैध रूप से टेंडर किए गए निरस्त, मेरठ कैंट बोर्ड ने नियमों के विपरीत किए थे टेंडर, नेशनल हाईवे की सड़क पर कैंट बोर्ड ने किए टेंडर, इलाके के लोगों को टोल से लगा करोड़ों का फटका।


➡मेरठ- ATS ने शुरू की 20 दिसंबर हिंसा की जांच, हिंसा में PFI का कनेक्शन तलाश रही टीएस, PFI, CDPI के 20 गुर्गे चिन्हित किए गए, हिंसा से पहले साहित्य के जरिए उकसाने का आरोप।


➡मेरठ- सपा के राज में बने आवासों की कीमतें घटी, MDA ने शताब्दीनगर, लोहियानगर में बनाए थे आवास, 7 वर्षों में नहीं मिला आवासों का एक भी खरीदार, MDA ने 3 लाख तक कम की आवास की कीमतें।


➡मेरठ- भदौरा गैंग के शूटर की हत्या का मामला, अक्षय की हत्या में आरोपी दो शूटर अरेस्ट, 10 जनवरी को पावली खुर्द में मिला था शव, रंजिश के चलते की गई अक्षय की हत्या।


➡उन्नाव- डीएम ने स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश, ठंड की वजह से स्कूल बंद करने के निर्देश, कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश, डीएम के निर्देश पर बीएसए ने जारी किया सर्कुलर।


➡बिजनौर- सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज़, 27 जनवरी को गंगा यात्रा की करेंगे शुरुआत, कमिश्नर और आईजी ने डाला डेरा, नजीबाबाद के सबलगढ़ से होगी गंगा यात्रा की शुरुआत।


➡संभल- खूंखार कुत्ते ने 4 लोगों पर किया हमला, 24 घंटे में मासूम समेत 4 पर हमला, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, ग्रामीणों ने बच्चों को किया घरों में कैद, असमौली क्षेत्र के ओबरी गांव का मामला।


➡बाराबंकी- 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर जलभराव से परेशानी, बारिश के साथ हवाओं ने मौसम को किया सर्द।Hapur e12 फिट लंब अजगर निकलने से हड़कंप, अजगर देख ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ा, ग्रामीणों ने अजगर को जंगल में छोड़ा, थाना हाफिजपुर क्षेत्र का मामला।


गाजियाबाद- बारात की चढ़त के दौरान दूल्हे के भाई से लूट, बाइक सवार बदमाश लूट कर हुए फरार, सिहंएगेट के होटल वेस्ट व्यू का मालमा।


गाजियाबाद- नोडल अफसर नरेंद्र भूषण का आगमन, श्रम विभाग,बेसिक शिक्षा के कार्यालय का करेंगे निरीक्षण, विकास से जुड़ी योजनायों पर करेंगे बैठक।


झांसी- रात से लगातार हो रही बारिश, बारिश से मौसम हुआ सर्द, बारिश से फसलों को सकता है नुकसान।


बरेली- बारिश से मौसम हुआ सर्द, रिमझिम बारिश से हुई दिन की शुरुआत, बारिश से ठंड में होगा इजाफा।


बांदा- ठंड लगने से किसान की मौत, खेत की रखवाली कर रहा था किसान, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, मटौंध थाना क्षेत्र का मामला।


बांदा- पुलिस ने शातिर युवक को किया अरेस्ट, तमंचे और दो कारतूस भी बरामद किए, बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र का मामला।


अम्बेडकरनगर- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निलंबित, डीएमओ पर भ्रष्टाचार के लगे थे गंभीर आरोप, शिकायतों पर जांच के बाद शासन की कार्रवाई।


अमरोहा- सीआरपीएफ दारोगा की बेटी ने की आत्महत्या, मां से नाराज होकर बेटी ने की आत्महत्या, रजबपुर के गांव जलालपुर खुर्द का मामला।


अमेठी- अमेठी में फिर मौसम ने ली करवट, मौसम में फिर हुआ बदलाव, रुक रुक कर बारिश ने मुश्किलें, बारिश के चलते तापमान में गिरावट।


बांदा- ठंड लगने से किसान की मौत, सरबई गांव के किसान की मौत, जिला अस्पताल में हो रहा था इलाज, हार्ड अटैक से हुई मौत- डॉक्टर।


मऊ- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की, खेत में पड़ा मिला युवक का शव, घोसी के पकड़ी बुजर्ग क्षेत्र का मामला।


संतकबीर नगर- सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, कंटेनर की चपेट में आने से हादसा, कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, पुलिस ने शव पोस्मार्टम को भेजा, सदर कोतवाली के कांटे की घटना।


ग्रेटर नोएडा- मासूम बच्ची से रेप की वारदात, घर के पास खाली पड़े में घर में किया रेप, पड़ोस में रहने वाले युवक है रेप का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल को भेजा, जारचा थाना क्षेत्र का मामला।


शामली- पुलिस लाइन में सिपाही ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला सिपाही का शव, पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।