16 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला जिसमे कानपुर प्रेम प्रकाश जी हुऐ प्रयागराज ए.डी.जी. और जय नारायण सिंघ जी हुऐ कानपुर...

 


16 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला जिसमे कानपुर प्रेम प्रकाश जी हुऐ प्रयागराज ए.डी.जी. और जय नारायण सिंघ जी हुऐ कानपुर...


लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नॉएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद इस पद पर नियुक्ति के साथ ही 12 अन्य पुलिस अफसरों की नियुक्ति की गयी है मेरठ के आईजी पद पर तैनात आलोक सिंह को नॉएडा और प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक सुजीत पांडे को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है इनके अलावा आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी को मेरठ का आईजी नियुक्त किया गया है नवीन अरोड़ा को लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त "कानून व्यवस्था, निलंबजा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय बनाया गया है, अखिलेश कुमार को नॉएडा में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और श्रीपर्णा गांगुली को अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नियुक्त किया गया है इनके अलावा संदीप सालुंके को एडीजी तकनीकी सेवाएं,असीम कुमार अरुण को एडीजी उप 112, जय नारायण सिंह को कानपुर का एडीजी, *प्रेम प्रकाश को प्रयागराज का एडीजी* और लव कुमार को गोरखपुर में डीआईजी नियुक्त किया गया है इनके अलावा 4 डीजी अधिकारी भी बदले गए है,जावीद अहमद फायर सेवाएं,जी.एल.मीणा और डी.एल.रत्नम को मानवाधिकार,विश्वजीत महापात्र को रूल्स एवं मन्युवल को डीजी बनाया गया है