यूपी के पूर्व आईपीएस बोले- एक थाने में कई-कई इंस्पेक्टर "तो कैसे रुकेंगे" अपराध ?

यूपी के पूर्व आईपीएस बोले- एक थाने में कई-कई इंस्पेक्टर "तो कैसे रुकेंगे" अपराध ?
       लखनऊ। बिजनौर कोर्ट में कल हुई सनसनीखेज हत्या व फायरिंग के मामले में प्रदेश के पूर्व आईपीएस सुब्रत त्रिपाठी का कहना है कि जबसे यूपी के थानों में इस सरकार में कई-कई इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है जो अपराध रोकने की बजाए प्रभारी निरीक्षक को नीचे दिखाने में ही लगे रहते हैं ऐसे में कैसे रुकेंगे अपराध ?
          उन्होने कहा कि जहां कई उप मुख्यमंत्री व एक ही विभाग व एक ही पद पर कई-कई अधिकारी तैनात किए जाएंगे, पावर का बंटवारा होगा तो फिर टकराव व अव्यवस्था तो होगी ही।