फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी नेता हटा दिया।
दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे के तेवर बदले-बदले लग रहे हैं. अब उन्होंने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी नेता भी हटा दिया है. सवाल उठने लगा है कि क्या पंकजा वाकई 12 दिसंबर को बीजेपी से बाहर निकलने का ऐलान करेंगी या फिर ये कोई राजनीतिक रणनीति
है, जिसके जरिए पार्टी नेताओं पर दबाव बनाकर विधान परिषद में नेता विपक्ष की पोस्ट हासिल की जा सके?हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इस तरह की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. पाटिल ने दावा किया है कि पंकजा मुंडे पार्टी नहीं छोड़ रही हैं और इस तरह की अटकलें बेबुनियाद हैं.जहां तक पंकजा मुंडे का सवाल है, वे फोन पर तो बात नहीं कर रही हैं, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे को बधाई देने वाले उनके कई ट्वीट दिखाई दे रहे हैं. इसलिए सवाल उठ रहे हैं- क्या पंकजा शिवसेना में शामिल होंगी? अगर आप उनके ट्विटर अकाउंट पर जाकर पिछले कुछ ट्वीट देखें, तो साफ नजर आता है. उद्धव को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा "आदरणीय प्रिय उद्धव जी को मन की गहराइयों से शुभकामनाएं. एक ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार मुख्यमंत्री बने. हार्दिक अभिनंदन!! महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा ये ही है कि 'राज्य का हित पहले' !! राज्य के नए मुख्यमंत्री को राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।