कानपुर ब्रेकिंग
नागरिकता बिल पास होने के बाद सड़को पर उतरी कानपुर की जनता
संसद में बिल पास होने के बाद लोगो मे काफी रोष है जिसके चलते आज शुक्रवार को भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर लोगो ने बिल का विरोध किया कानपुर के हलीम कॉलेज चौराहे पर हज़ारो लोगो ने पहुचकर नागरिकता संशोधन विधेयक काला कानून वापस लो के नारे लगाए और साथ ही नागरिकता बिल फाड़कर अपना विरोध जताया। नागरिकता बिल का महिलाये भी पुरजोर विरोध करती नज़र आई *आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन* महिला विंग की महानगर अध्यक्ष *रिया सिद्दीकी* ने अपने बयान में कहा ये बिल संविधान के आत्मा के विरुद्ध है। इसमे धारा 14,15 का उलंघन है। 14,15 आर्टिकल के अंतर्गत धर्म,जाती,लिंग,वंश,जन्मस्थान विनमे से किसी भी आधार पर विच्छेद की आशा नही है हमसे धर्म के नाम पर नागरिकता छीनी जा रही मुल्क की जंग-ए-आज़ादी में हमारे बुज़ुर्गो की कुर्बानियो की तौहीन है। सरकार अगर कोई बिल पास करना चाहती है तोह बलात्कारी को फांसी देने जैसा बिल पास करे हम इस नागरिकता बिल को नही स्वीकार करते है । रिया सिद्दीकी के साथ आलिया बेगम , अनम, उम्मे,फौज़िया कुरैशी ,रफत सुल्ताना,फरहा,आदि सैकड़ो महिलाये उपस्थित रही