कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए उपचुनाव में मतदान समाप्त होने पर कुल 66.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

बेंगलुरु, 05 दिसम्बर ।। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए उपचुनाव में मतदान समाप्त होने पर कुल 66.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बेलगावी जिले की तीन सीटों पर दिन के चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। कागवाड़ विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक लगभग 75.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जिसमें 1,41,332 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अथणी विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक लगभग 75.23 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 1,65,370 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
चुनाव आयोग के अनुसार, अथणी में 75.23 प्रतिशत, कागवाड में 76.27 प्रतिशत, गोकाक में 73.08 प्रतिशत, येल्लापुर में 77.52 प्रतिशत, हिरेकेरूर में 78.63 प्रतिशत, रानीबेन्नूर में 73.53 प्रतिशत, विजयनगर में 64.95 प्रतिशत, चिक्क्बालापुर में 86.19 प्रतिशत, केआर पुरा में 43.25 प्रतिशत, यशवंतपुरा में 54.00 प्रतिशत, महालक्ष्मी लेआउट में 50.92 प्रतिशत, शिवाजीनगर में 44.60 प्रतिशत, होसकोटे में 76.19 प्रतिशत, कृष्णराजपेट में 80.00 प्रतिशत जबकि हुनसुर में 80.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी।