कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए उपचुनाव में मतदान समाप्त होने पर कुल 66.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

बेंगलुरु, 05 दिसम्बर ।। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए उपचुनाव में मतदान समाप्त होने पर कुल 66.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बेलगावी जिले की तीन सीटों पर दिन के चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। कागवाड़ विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक लगभग 75.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जिसमें 1,41,332 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अथणी विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक लगभग 75.23 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 1,65,370 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
चुनाव आयोग के अनुसार, अथणी में 75.23 प्रतिशत, कागवाड में 76.27 प्रतिशत, गोकाक में 73.08 प्रतिशत, येल्लापुर में 77.52 प्रतिशत, हिरेकेरूर में 78.63 प्रतिशत, रानीबेन्नूर में 73.53 प्रतिशत, विजयनगर में 64.95 प्रतिशत, चिक्क्बालापुर में 86.19 प्रतिशत, केआर पुरा में 43.25 प्रतिशत, यशवंतपुरा में 54.00 प्रतिशत, महालक्ष्मी लेआउट में 50.92 प्रतिशत, शिवाजीनगर में 44.60 प्रतिशत, होसकोटे में 76.19 प्रतिशत, कृष्णराजपेट में 80.00 प्रतिशत जबकि हुनसुर में 80.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image