बड़ी ख़बरें

बड़ी ख़बरें
➡दिल्ली - सीएए को लेकर सीपीआई का विरोध-प्रदर्शन,1 जनवरी से 7 जनवरी तक विरोध-प्रदर्शन,CAA, NRC, NPR के विरोध में विरोध-प्रदर्शन, 8 जनवरी को भारत बंद का एलान किया.
➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह ने किया शिलान्यास,ईस्ट दिल्ली हब का शिलान्यास किया,30 हेक्टेयर क्षेत्र में हब का होगा निर्माण  ,स्मार्ट सिटी योजना के तहत होगा निर्माण,डीडीए कराएगा दिल्ली हब का निर्माण  
बहुमंजिली रिहायशी इमारतें बनाई जाएंगी,कमर्शियल कंपलेक्स भी दिल्ली हब में बनेंगे,दिल्ली हब में स्कूल भी बनाए जाएंगे,कैंपस में हर तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक खत्म,8 महत्वाकांक्षी जिलों को लेकर बैठक की गई,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहीं मौजूद,नीति आयोग के निर्देश पर बैठक की गई,8 महत्वाकांक्षी जिलों के विकास पर हुई चर्चा ,जिलों के CDO  भी बैठक में शामिल हुए,राज्यपाल ने विकास कार्यों पर प्रेजेंटेशन देखा ,योजनाओं पर तेजी से कार्य के निर्देश दिए गए ,पहली बार राज्यपाल ने लोकभवन में बैठक की।


➡लखनऊ- SSP के आदेश पर पीस कमेटी की मीटिंग,सभी थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग हुई,CAA के मद्देनजर थानों पर मीटिंग की गई,जनता से शांति बनाए रखने की अपील की.


➡लखनऊ- CM के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार का ट्वीट,समाजवादी पार्टी पर मृत्युंजय कुमार का हमला,अपराधियों से आपका अनुराग नया नहीं ,'जनता ने ठुकराया तब भी अपराधियों के साथ हैं',आलीशान घर में ब्लोअर की आंच सेंकते-मृत्युंजय, 'जनता को भड़काकर दंगों की आग में मत झोंकिए'।


➡लखनऊ- 19 दिसंबर की हिंसा पर शासन-प्रशसान सख्त, हिंसा में 46 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, एडीएम पूर्वी का संपत्ति कुर्क करने का आदेश, हजरतगंज पुलिस ने तैयार की बलवाइयों की सूची, रिहाई मंच के मो. शोएब की सम्पत्ति होगी कुर्क, कांग्रेस नेता सदफ जफर की संपत्ति होगी कुर्क, एसआर दारापुरी की सम्पत्ति भी होगी कुर्क, CAA को लेकर हिंसा फैलाने वालों पर एक्शन।


➡लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया, मसूद अहमद फिर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बने, डॉ मसूद अहमद फिर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित, युवा रालोद के प्रदेश अम्बुज पटेल मनोनीत, 75 जिलाध्यक्ष घोषित भी घोषित किए गए।


➡लखनऊ- 11 साल बाद महिला को कोर्ट से इंसाफ,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दिलाई जगह,ससुराल में पुलिस ने महिला को दिलाई जगह ,पति सहित 6 लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा,5 मासूमों की अकेले परवरिश कर रही मां,कैंट क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ित महिला ।


➡ग्रेटर नोएडा- नाबालिग को अगवा कर बेचने का मामला, महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए, क्लर्क और एक महिला गिरफ्तार, आरोपियों ने 6 महीने पहले छात्रा को बेचा, छात्रा को अगवा कर 5 लाख में बेचा, पुलिस ने छात्रा को सकुशल किया था बरामद, बादलपुर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।


➡गोंडा- रंगीन मिजाज बीईओ का एक और कारनामा, अवकाश आवेदन फॉरवर्डिंग के लिए मांगी घूस, पथवलिया में तैनात शिक्षक से मांगी घूस, इससे पहले महिला टीचर से मांगी थी घूस, घूस न देने पर रात में घर आने को कहा, पैसा ना देने पर शिक्षिका का रोका वेतन, शिक्षिका ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत, अब शिक्षिका को सुलह की धमकी दे रहा बीईओ, शिक्षा क्षेत्र झंझरी बीईओ जैनेंद्र कुमार पर आरोप।


➡आगरा- आगरा डीएम हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानते, जर्जर भवन गिराने के आदेश पर चुप्पी साधे हैं, चिल्लीपाड़ा शाहगंज में कई जर्जर मकान हैं, PWD,नगर निगम गिरासू की रिपोर्ट दे चुके हैं, अगल-बगल के निवासी भी खतरे से परेशान, सेटिंग के चलते डीएम नहीं कर रहे कार्रवाई।


➡सीतापुर- अनशन पर बैठे ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी, 20 से ज्यादा ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी, सभी अनशनकारियों को अस्पताल पहुंचाया गया, विकास भवन में कई लोग कर रहे थे अनशन, रेउसा इलाके में बाढ़ कटान रोकने की मांग, जिला प्रशासन की तरफ से नहीं मिला आश्वासन।


➡कुशीनगर- ट्रांसजेंडरों के विवि की रखी आधारशिला, विश्वविद्यालय की रखी गयी आधारशिला, देवरिया के सांसद ने रखी आधारशिला, पहला ट्रांसजेंडर विवि कुशीनगर में बनेगा, कसया के नकटहा मिश्र गांव हो रहा निर्माण।


➡बिजनौर- बिजनौर में भी इंटरनेट बंद की गई, बिजनौर में फिर से इंटरनेट बंद की, 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद की, 26 और 27 दिसंबर को इंटरनेट बंद, सुरक्षा कारणों के चलते इंटरनेट बंद, जिलाधिकारी ने इंटरनेट सेवा बंद की।


➡गाजीपुर- बीएसए की बड़ी लापरवाही आई सामने, बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद भेजा आदेश, सुबह सुबह स्कूल पहुंच चुके थे मासूम बच्चे, भीषण ठंड और शीतलहर में भी खुले थे स्कूल, बीएसए ने आज 12 बजे अवकाश के दिए आदेश, 29 दिसंबर तक स्कूल बन्द करने का भेजा आदेश।.


➡ग्रेटर नोएडा- किसान के परिवार को बंधक बनाकर डकैती, 6 बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, नगदी और ज्वेलरी लेकर बदमाश हुए फरार, किसान के विरोध करने पर की मारपीट, दनकौर थाना क्षेत्र के मुंहफाड़ गांव में डकैती।


➡ग्रेटर नोएडा- कार और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, हादसे में कार सवार 2 लोग घायल, हादसे में कार,ट्रैक्टर हुआ क्षतिग्रस्त, सूरजपुर के तिलपता के पास की घटना।


➡चित्रकूट- गौशाला में आधा दर्जन गोवंशों की मौत, नहीं थम रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला, मऊ के डोडिया माफी छतैनी का मामला।


➡कानपुर देहात- लापता मासूम की हत्या का मामला, हत्या कर शव गांव के बाहर दफनाया, वारदात का खुलासा न होने से आक्रोश, शव रखकर मैथा बैरी रोड किया जाम, शिवली कोतवाली के इन्द्रानगर की घटना।


➡अमरोहा- मदरसा संचालक ने नाबालिग से किया रेप, नाबालिग गांव के मदरसा में करती थी पढ़ाई, मदरसा संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया, कोतवाली हसनपुर क्षेत्र का मामला।


➡वाराणसी- बीएचयू में भूत विद्या का कोर्स शुरू होगा, बीएचयू में अब भूत विद्या को पढ़ाया जाएगा, बीएचयू में 6 महीने का भूत विद्या का कोर्स, आयुर्वेद संकाय में भूत विद्या कोर्स चलेगा।


➡बुलंदशहर- पुलिस ने सामाजिक लोगों के साथ की बैठक, CAA की अफवाह को लेकर की लोगों से बैठक, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, ऊपरकोट सिटी कोतवाली में हुई बैठक।


➡अयोध्या- भारत समाचार की मुहिम का असर,अवैध शराब बिकवाने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड,आबकारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार सस्पेंड ,आबकारी आयुक्त ने किया सस्पेंड , आबकारी अधिकारी पर भी हो सकती है कार्रवाई ।


----