यह घटनाक्रम नगला फकीर, निधौली कला (एटा ) की हैं! जिसमें जमीन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है जिसमें बाल्मीकि समाज के शिवराज बाल्मीकि की हत्या यादव समाज के दो व्यक्ती नीरज यादव, अनिल यादव द्वारा ट्रेक्टर से कुचल कर दी गयी! इसके बाद मृतक के बेटे पर फ़ैसला करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है!पीड़ित परिवार बाल्मीकि समाज से हैं एवं अत्यंत गरीब हैं तथा उस गाँव में समाज की संख्या कम होने के कारण बाल्मीकि परिवारों को डरा धमकाकर रखा जाता है
बाल्मीकि समाज के शिवराज बाल्मीकि की हत्या