तीन दिन की पुलिस रिमांड पर एपी मिश्र, सुधांशु त्रिवेदी व पीके गुप्ताg ◾4122.70 करोड़ काभविष्य निधि घोटाला

◾तीन तीन दिन की पुलिस रिमांड पर एपी मिश्र, सुधांशु त्रिवेदी व पीके गुप्ताg
◾4122.70 करोड़ काभविष्य निधि घोटाला


डीएचएफसीएल के अधिकारियों से भी होगी पूछताछ। एपी मिश्र भेजे गये जेल आज होगा तीनों आरोपित अधिकारियों का आमना-सामना।


*लखनऊ:* भविष्य निधि घोटाले में आरोपित यूपी पावर कारपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्र को हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को सीबीसीआइडी के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट क्षितिज पांडेय की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एपी मिश्र को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर 16 नवंबर तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने एपी मिश्र के अलावा प्रकरण में पहले गिरफ्तार किये गये आरोपित पूर्व निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी व ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव पीके गुप्ता की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई की। हजरतगंज पुलिस सुधांशु व पीके गुप्ता को लेकर भी कोर्ट पहुंची थी। अदालत ने अपने विस्तृत आदेश में आरोपित एपी मिश्र को सात नवंबर की सुबह 10 बजे से 10 नवंबर की सुबह 10 बजे तक के लिए ईओडब्ल्यू को पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिये जाने की मंजूरी दी है। आरोपित पीके गुप्ता व सुधांशु द्विवेदी की पुलिस कस्टडी रिमांड छह नवंबर की शाम चार बजे से नौ नवंबर की शाम चार बजे तक के लिए मंजूर की गई है। 


भविष्य निधि घोटाले के मामले की छानबीन में जुटी *अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू)* अब असुरक्षित निवेश की तह तक जाने की तैयारियों में जुट गई है। आरोपित एपी मिश्र, सुधांशु द्विवेदी व पीके गुप्ता की तीन-तीन दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर होने के बाद डीजी ईओडब्ल्यू डॉ.आरपी सिंह ने बुधवार देर शाम ही अहम बैठक की। गिरफ्तार तीनों आरोपितों का गुरुवार को आमना-सामना कराने से पहले ईओडब्ल्यू ने अपनी रणनीति बनाने के साथ ही सवालों की फेहरिश्त भी तैयार कर ली है। *25 से अधिक बिंदुओं पर तीनों से सवाल-जवाब किये जायेंगे।*


ईओडब्ल्यू ने भविष्य निधि घोटाले में दर्ज एफआइआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं की बढ़ोत्तरी भी कर ली है। *4122.70 करोड़ के इस घोटाले की सीबीआइ जांच की संस्तुति किये जाने के बाद ईओडब्ल्यू ने सीरियस फ्राड इंवेस्टीगेशन आफिस (एसएफआइओ) से भी संपर्क साधा है* और उन्हें प्रकरण की जानकारी दी गई है। जांच के कदम तेजी से बढ़ा रही ईओडब्ल्यू निजी कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफसीएल) के उन अधिकारियों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जो बिजली विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि की रकम का निवेश डीएचएफसीएल में कराने की डील में शामिल थे। हालांकि डीएचएफसीएल को नोटिस देने से पहले ईओडब्ल्यू आरोपित एपी मिश्र, सुधांशु त्रिवेदी व सचिव ट्रस्ट पीके गुप्ता से पूछताछ का इंतजार कर रही है। बताया गया कि ईओडब्ल्यू गुरुवार सुबह तीनों आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करेगी।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
नमामि गंगे की खुली पोल, गंगा जल ना तो पीने योग और ना ही नहाने के क़ाबिल।