तांत्रिक बोला- हादसे में मर चुके तेरे प्रेमी की आत्मा मेरे शरीर में 

 तांत्रिक बोला- हादसे में मर चुके तेरे प्रेमी की आत्मा मेरे शरीर में 


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में किशोरी से रेप और ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर किशोरी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। प्रेमी की मौत से दु:खी किशोरी को तांत्रिक ने यह कहकर अपने झांसे में ले लिया कि मृत प्रेमी की आत्मा ने उसके शरीर में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद आरोपी तांत्रिक ने किशोरी से रेप किया और उससे पैसों की ठगी भी की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलगांव थाना क्षेत्र में किशोरी की ओर से आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। मुंगेली जिला निवासी हेमराज सोनवानी पर खुद को तांत्रिक बताकर किशोरी से रेप का आरोप लगा है।


आरोप है कि हेमराज ने किशोरी को उसके मृत प्रेमी चिराग बंजारे की आत्मा का उसके शरीर में प्रवेश करने की बात कहकर झांसा दिया। आरोपी हेमराज व चिराग के दोस्त होने के चलते किशोरी उसके झांसे में आ गई। किशोरी ने अपनी मां का मंगलसूत्र आरोपी को दे दिया और पैसे भी दिए। इसके बाद आरोपी हेमराज ने उसके साथ रेप किया।