शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष बने मौलाना

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष बने मौलाना
                   
*बाहुबली न्यूज़ लखनऊ* आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक में मौलाना साएम मेहदी को बोर्ड का तीसरा नया अध्यक्ष चुना गया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खतीबुल इरफान स्वर्गीय मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक के निधन के बाद से बोर्ड अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था  इसी के साथ बोर्ड के स्थगित हुए वार्षिक अधिवेशन की तिथि 8 दिसम्बर निर्धारित की गयी  नक्खास स्थित अवध प्वाइंट पर बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से मौलाना साएम मेहदी को अध्यक्ष चुना गया बैठक में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खतीबुल इरफान मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक, उपाध्यक्ष मौलाना तकी रिजवी और मौलाना सादिक के निधन पर सूरए फातिहा पढ़ कर ईसाले सवाब किया गया कार्यकारिणी बैठक में नये अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही बोर्ड के सालाना जलसे को लेकर भी चर्चा की गयी और तय किया गया कि बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन आगामी 8 दिसम्बर को साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा  विदित हो कि बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन 28 जुलाई को आयोजित होना था, जो बोर्ड अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक के निधन के बाद स्थगित हो गया था। मौलाना मिर्जा अशफाक फरवरी 2016 में बड़े भाई खतीबे अकबर मौलाना स्वर्गीय मिर्जा मोहम्मद अतहर के निधन के बाद से बोर्ड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। शनिवार को आयोजित कार्यकारिणी बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौलाना साएम मेहदी, मौलाना ज़ाहिद अहमद, मौलाना मोहम्मद रज़ा, मौलाना मिर्ज़ा जाफ़र अब्बास, मौलाना मिर्ज़ा रज़ा अब्बास, मौलाना मिर्ज़ा मुमताज़ अली, मौलाना मिर्ज़ा शफीक हुसैन शफक, एजाज़ ज़ैदी, बोर्ड प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना एजाज़ अतहर, मोहम्मद रिजवान, ज़हीर मुस्तफ़ा, डॉ. सरवत तक़ी, हसन मेहदी झब्बू , सिकन्दर मिर्ज़ा, जावेद रज़ा, हसन तक़ी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।