सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सरकार घबराई हुई है
एफआईआर की कॉपी में सबकुछ दिख रहा है,
सपा सरकार में DHFL को कोई भुगतान नहीं हुआ,
2 साल के बिजली विभाग के काम की जांच की बात हुई थी,
लेकिन क्या हुआ,UPPCL के घोटाले की जांच सिटिंग जज से जांच हो
दो साल से ज्यादा सरकार बिजली विभाग में काम कर चुकी
सपा सरकार में बने मेदांता अस्पताल के उद्घाटन से पहले इस्तीफा दे देना चाहिए
यूपी की जनता को बिजली का सबसे ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है
इतनी महंगी बिजली किसी प्रदेश में नही हैं
सपा सरकार के किये काम के अलावा कोई नया विद्युत उत्पादन का काम नहीं हुआ
सपा सरकार में एक भी पैसा DHFL को नहीं दिया गया
विद्युत विभाग में बहुत सारे लोग बैठे हैं
गलत हैं तो सब पर कार्रवाई कीजिए
इनकी सरकार के अधिकारियों के बैठे रहने तक जांच कैसे निष्पक्ष होगी
हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच में ही सच्चाई बाहर आएगी
300 से ज्यादा विधायक हैं जो सीएम को पसंद नहीं करते
सरकार सच्चाई बता दे,बोलने वाले एक मंत्री हट गए हैं
दूसरे हटने वाले हैं,हमारे रिश्ते बहुतो से बहुत अच्छे हैं
सबसे ज्यादा बिजली घर सपा सरकार में खुले
आज एटीएम और सर्राफा व्यापारी भी सुरक्षित नहीं
पुलिस अभिरक्षा में आज कितनी मौतें हो रहीं हैं
ये राम राज्य नहीं नाथूराम राज्य चल रहा
सहारनपुर में प्रशासन और बीजेपी संगठन तय कर रहा था कि नम्बर 2 पर कौन रहे
112 पर फोन करने पर भी कॉल तो 100 नम्बर पर ही मिल रही है,
112 में नया क्या कर दिया,कितना इन्वेस्टमेंट आया बताए सरकार
आज डिग्री है लेकिन उनके पास काम नहीं,इन्होंने बैंकों को डुबा दिया
अब बीजेपी को कोई अधिकार नहीं काला धन पर बोलने की
इलाहाबाद बैंक का भी नाम बदल दिया
गाय और भैंसे पलने वाली जगह की आज रियल स्टेट वैल्यू निकाली जा रही
इटावा की लायन सफारी नहीं चला पाए
लखनऊ में लायन सफारी बना रहे
DHFL का प्रदूषण खत्म करो देश को बचाओ
22 करोड़ पौधे कहां लगे बोर्ड की बैठक में इसी अधिकारी ने कहा था