साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं असमाजिक तत्वों से निपटने हेतु की गयी सामाजिक संगठनों के साथ बैठकः कलेक्ट्रेट में खुला कन्ट्रोल रूमः

 


साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं असमाजिक तत्वों से निपटने हेतु की गयी सामाजिक संगठनों के साथ बैठकः
कलेक्ट्रेट में खुला कन्ट्रोल रूमः
उन्नाव 08 नवम्बर 2019 जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने पन्नालाल हाल में सामाजिक संगठनों के साथ आकस्मिक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण पर चर्चा करते हुये कहा कि सूचना तन्त्र को मजबूत करने के उद्देश्य से तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, विद्युत, नगर विकास तथा फायर को जोड़कर सपोर्टिंग विभाग तैयार किया गया है, जो आकस्मिक स्थिति में अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे तथा आम जनमानस की सुविधा एवं जानकारी हेतु कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम की स्थापना होगी, जिसका कन्ट्रोल रूम नं0 0515-2820707 है, जिसमें पुलिस, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनाती की जायेगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न सम्प्रदायों के संगठनों से कहा कि ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में सामाजिक संगठनों एवं आम जनमानस आदि के साथ जन जागरूकता के तहत भाईचारा कमेटी बनाकर बैठक का आयोजन करें। पुलिस विभाग ने भी अपने क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कराने एवं असमाजिकतत्वों, आराजकता फैलाने वाले एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने वाले लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। इनसे निपटने के लिये होमगार्डस, जी0आर0पी0, सी0आर0पी0एफ0, पुलिस तथा पी0आर0डी0 के महिला-पुरूष कर्मियों की तैनाती का रूट प्लान तैयार किया गया है। यातायात एवं जनसंचार की व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण का फैसला आने पर कोई भी व्यक्ति विजय जुलूस, आतिशबाजी तथा रैली आदि नहीं निकालेंगे। इसके उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करके निपटा जायेगा। इस हेतु सामाजिक संगठनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। सामप्रदायिक्ता फैलाने वाले लोागें पर नजर रखी जायेगी। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी व्यक्ति को अफवाह एवं सांप्रदायिक तनाव एवं गलत खबर फैलाने नही दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के प्रति जनपद के सभी संप्रदाय के लोगों को आदर के साथ पालन करना है। उन्होंने उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों से कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी योग्यता का परिचय देते हुये अपने-अपने क्षेत्र में भाई चारा बनाये रखें, नवयुवक लोग माननीय न्यायालय के फैसले के प्रति धैर्य बनायें रहें। कोई भी भड़काऊ बयानबाजी नहीं करेगा। आम जन प्रबुद्ध का सहयोग समाज के प्रति सकारात्मक होने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिला, शहर हमारा है मान कर चलें। जहां पर विभेद उत्पन्न हो ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये। हमें एक रूपता में बने रहने की आवश्यकता है। आत्म नियन्त्रण बनायें रखें। आम जन, संगठन जो समाज से जुड़े हैं, स्थिति अपने नियऩ्त्रण में रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया आदि पर पूरा निन्त्रण रखने के निर्देश दिये तथा किसी प्रकार की गलत गतिविधियों की जानकारी होती है तो जिला प्रशासन, कन्ट्रोल रूम एवं स्थानीय थाना आदि पर सूचना तत्काल देकर प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एम0पी0 वर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी, उप निदेशक सूचना सहित विभिन्न संगठनों के श्री राजकुमार निगम, श्री विमल द्विवेदी, मौलाना निसार अहमद आदि उपस्थित रहे।