पटना में अपराधियों के सामने बौनी हुई पुलिस, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

पटना में अपराधियों के सामने बौनी हुई पुलिस, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या


पटना  : राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस के सारे दावों को ठेंगा दिखाया है. पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है.
खबर के मुताबिक पटना के पटनासिटी इलाके बाइपास थाना के रानीपुर पैजावा के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सरेआम फायरिंग की वारदात से लोग दहशत में हैं.
वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस इस हत्या के पीछे के मोटिव को खंगाल रही है. पुलिस का हर बार की तरह इस बार भी दावा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.