नोएडा फेस 3 के पार्क में लड़की के साथ गैंगरेप, 4 अरेस्ट 2 फरार -

नोएडा फेस 3 के पार्क में लड़की के साथ गैंगरेप, 4 अरेस्ट 2 फरार -



थाना फेस-3 में एक युवती से 6 लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने युवती को गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.



नोएडा गौतमबुद्ध नगर जिले में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नया मामला गैंगरेप का है. जिसने इसी इलाके में हुए गढ़ी-चौखंडी गैंगरेप कांड की यादों को ताजा कर दिया है. बुधवार की शाम को थाना फेस-3 में एक युवती से 6 लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने युवती को गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि बाकी 2 आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.पार्क में लोगों ने की छेड़छाड़


नोएडा के थाना फेज 3 में दर्ज एफआईआर के अनुसार युवती को नौकरी की तलाश थी. इस बीच एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही और बुधवार की शाम को नौकरी के जरूरी कागजात लेकर बुलाया. युवती कागजात लेकर युवक के पास बताए स्थान एफएनएफ रोड के पास स्थित पार्क में पहुंची.6 लोगों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
वहीं जब युवती और युवक बात कर रहे थे, तभी दो लोग वहां पहुंचे और युवती से छेड़खानी करने लगे. जिसका युवक ने विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसे भगा दिया. वहीं छेड़छाड़ युवकों ने अपने चार अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद पार्क फिर पास के खेत में ले जाकर सभी युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.दुष्कर्म के बाद की गई मारपीट
युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और बुरी तरह घायल कर दिया. करीब आधा घंटे बाद युवक वहां से चले गए. तभी युवती हिम्मत जुटा कर वहां की पुलिस चौकी पहुंची और दुष्कर्म की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस ने युवती के घरवालों को सूचना देकर बुलाया और घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं युवती के साथी पर गलत नियत से बुलाने और छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.जल्द गिरफ्तार होंगे सभी आरोपी
जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार युवती के शरीर और चेहरे पर चोट और खरोच के कई निशान हैं. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. एसपी सिटी का कहना है कि पीड़िता सुरक्षित है और घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
कोरोना जैसे गहरे संकट के समय में हिन्दु-मुसलमान के बीच नफ़रत फैलाने वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो टूक ऐसे समय में नफरत फैलाने वाले हैं गद्दार।
Image