नामी गैंगेस्टर अबदुल घुदू की फायरिंग कर हत्या

नामी गैंगेस्टर अबदुल घुदू की फायरिंग कर हत्या



चंडीगढ़, 26 नवम्बर । पंजाब के संगरूर में हलका मालेरकोटला में नामी गैंगेस्टर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गये। घटना सोमवार देर रात की है।



 मिली जानकारी के अनुसार नामी गैंगेस्टर अबदुल रशीद उर्फ घुदू अपने भाई के विवाह का जशन मना रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। पांच गोलियां लगने से गैंगेस्टर अबदुल घुदू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति अरुण चौहान के पैर में गोली लगने से गंभीर के होने कारण सिविल अस्पताल से लुधियाना के लिए रेफर कर दिया गया है।


 


मंगलवार को डीएसपी सुमित सूद ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक गैंगेस्टर अबदुल रशीद घुदू के खिलाफ तकरीबन 15 केस दर्ज थे। वह कुछ समय पहले ही पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों के बयानों पर आगे की जांच शुरू कर दी है।