नामी गैंगेस्टर अबदुल घुदू की फायरिंग कर हत्या

नामी गैंगेस्टर अबदुल घुदू की फायरिंग कर हत्या



चंडीगढ़, 26 नवम्बर । पंजाब के संगरूर में हलका मालेरकोटला में नामी गैंगेस्टर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गये। घटना सोमवार देर रात की है।



 मिली जानकारी के अनुसार नामी गैंगेस्टर अबदुल रशीद उर्फ घुदू अपने भाई के विवाह का जशन मना रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। पांच गोलियां लगने से गैंगेस्टर अबदुल घुदू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति अरुण चौहान के पैर में गोली लगने से गंभीर के होने कारण सिविल अस्पताल से लुधियाना के लिए रेफर कर दिया गया है।


 


मंगलवार को डीएसपी सुमित सूद ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक गैंगेस्टर अबदुल रशीद घुदू के खिलाफ तकरीबन 15 केस दर्ज थे। वह कुछ समय पहले ही पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों के बयानों पर आगे की जांच शुरू कर दी है।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
नमामि गंगे की खुली पोल, गंगा जल ना तो पीने योग और ना ही नहाने के क़ाबिल।