मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम लखनऊ में - 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम लखनऊ में - 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े स्तर पर आबादी को ठोस कार्य की नींव रखी।



हमारे देश मे 52 अर्बन बॉडीज है जिसमे 23 फीसदी आबादी यहाँ रहती है।



प्रदेश की 10 शहरों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत काम हो रहा है। साथ ही 7 और शहरों के लिए कार्य योजना बन रही है।



जब अटल जी प्रधानमंत्री थे , दिल्ली मेट्रो की नींव रखी, और मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसमे तेजी आई।



आम जन के मन मे इसके प्रति विश्वाश जगा है।



एनसीआर का जो हमारा रीजन है, जहाँ पर स्मॉग का खतरा दिखाई दे रहा है, सांस की परेशानी दिखाई दे रही है।



व्यक्ति के रहने लायक शहरों की ओर पहल करता है, यह कांफ्रेंस किसी निष्कर्ष पर पहुँच कर निर्णय करेगी।



लखनऊ का जो मेट्रो है जिसका उत्तर दक्षिण कॉरिडोर रिकार्ड समय मे पूरा हुआ है।



कानपुर के मेट्रो का शुभारंभ आज करने जा रहे है, इसके बाद हम आगरा में भी इस कार्य को शुरू करने जा रहे है।



मेट्रो के अलावा हम क्या बेहतर विकल्प दे सकते है, कई और शहरों के लिए कार्य योजना हमने तैयार कर ली है।



1997-98 में दिल्ली में मेट्रो की हालत खराब थी। लेकिन आज दिल्ली की लाइफ लाइन बन गई है मेट्रो।



इसी ने एक विश्वाश जगाया है, एक्सपो में मेट्रो में आने वाले जो सुझाव है वह काफी महत्वपूर्ण होगा