मंत्री अनिल विज का चला डंडा, पानीपत थाने का किया औचक निरीक्षण

 



मंत्री अनिल विज का चला डंडा, पानीपत थाने का किया औचक निरीक्षण



हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने सायं पानीपत सिटी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के सभी पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति को व्यक्तिगत चैक किया और महिला सब इंस्पेक्टर निर्मला को अनुपस्थित पाये जाने पर मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश दिये।_                   
_*गृह मंत्री अनिल विज ने* पुलिस कर्मचारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि डयूटी में किसी भी प्रकार कि लापरवाही सहन नहीं की जायगी। गृह मंत्री आज चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे उन्होंने जाते वक्त सिटी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की सभी बैरकों, कमरों, सभी जरूरी रजिस्टरों का तथा साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एफआईआर की संख्या भी जांची जो कि दुरुस्त पाई गई। उन्होंने थाने में आई हुई शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात कर पुलिस की कार्यवाही जांची।_
_*अनिल विज ने थाने में आई* पुरानी शिकायतों पर एसएचओ से इस बारे में जवाब मांगा तो एसएचओ ने कहा कि इन पर कार्यवाही चल रही है। मंत्री अनिल विज के आदेश पर एसएचओ ने फ़ोन पर शिकायतकर्ताओं की बात भी कराई जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि वे पुलिस की कार्य प्रणाली से संतुष्ट हैं। इसी तरह उन्होंने थाने में मौजूद अन्य लोगों से भी बात की। मंत्री अनिल विज ने थानों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण से विधायक महीपाल ढांडा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, एसएचओ धर्मवीर भी उपस्थित रहे।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image