मानसिक तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मानसिक तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


 


शाहजहांपुर //उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक मेडिकल कंपनी में मार्केटिंग एजुकेटिव के पद पर तैनात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि घटना थाना कोतवाली के मतानी मोहल्ले की है जहां के निवासी शिवम मिश्रा एल्केम वर्ज़न नोवा कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। विगत तीन-चार माह से कंपनी के अधिकारियों द्वारा दवा की बिक्री व कंपनी के टारगेट को लेकर अत्यधिक अनुचित दबाव शिवम पर बनाया जा रहा था जिसको लेकर शिवम विगत दो-तीन माह से मानसिक दबाव में रह रहा था। जिसके चलते शिवम ने बीती रात्रि फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।परिजनों के मुताबिक जब कभी भी शिवम कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत करता था तो वह तनाव में आ जाता था परिजनों के मुताबिक उच्च अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर शिवम को दिल्ली बुलाने को लेकर वह परेशान रहता था इसी को चलते 4 नवंबर को भी शिवम को कंपनी के दिल्ली ऑफिस में बुलाया गया था जहां पर कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सेल्स मैनेजर के द्वारा मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित भी किया गया था । उनके द्वारा शिवम को कंपनी से निकालने, इस्तीफा देने व शाहजहांपुर हेड क्वार्टर बंद करने की धमकी भी दी गई थी। जिसके चलते शिवम बहुत तनाव में रहता था जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।