कूड़े की ढेर में मिली कैसरगंज तहसील की कृषि निवेश की फाइलों का बस्ता व चेक

कूड़े की ढेर में मिली कैसरगंज तहसील की कृषि निवेश की फाइलों का बस्ता व चेक


बहराइच तहसील कैसरगंज के कर्मियों के द्वारा शाशन से निर्गत कृषि निवेश के लिये जारी चेक व तमाम सरकारी दस्तावेज तहसीलदार कैसरगंज व उनके अधिनस्तो के लापरवाही के कारण उन महत्वपूर्ण कागजातों को कूड़े की ढेर में फेंक दिया गया और यह सब कृत्य तहसीलदार कैसरगंज के आवास के ठीक सामने व तहसील रिकॉर्ड रूम के पिछली दीवाल के पीछे कूड़े की ढेर में पड़े मिले यह चेक इलाहाबाद बैंक शाखा कैसरगंज व एच् डी एफ सी बैंक शाखा कैसरगंज की है जिसमे तहसीलदार कैसरगंज की मोहर भी लगी है जो सरकारी चेके आम जन मानस के राहत हेतु शासन द्वारा तहसीलदार कैसरगंज को जनता के सहयोग के लिये दिया गया था वह अब कूड़े में तब्दील कर फेंक दिया गया है जो कि घोर लापरवाही का घोतक है आम जन मानस को मिलने वाली सुविधा जनता तक न पहुँच कर कूड़े में तब्दील हो रही है