कूड़े की ढेर में मिली कैसरगंज तहसील की कृषि निवेश की फाइलों का बस्ता व चेक

कूड़े की ढेर में मिली कैसरगंज तहसील की कृषि निवेश की फाइलों का बस्ता व चेक


बहराइच तहसील कैसरगंज के कर्मियों के द्वारा शाशन से निर्गत कृषि निवेश के लिये जारी चेक व तमाम सरकारी दस्तावेज तहसीलदार कैसरगंज व उनके अधिनस्तो के लापरवाही के कारण उन महत्वपूर्ण कागजातों को कूड़े की ढेर में फेंक दिया गया और यह सब कृत्य तहसीलदार कैसरगंज के आवास के ठीक सामने व तहसील रिकॉर्ड रूम के पिछली दीवाल के पीछे कूड़े की ढेर में पड़े मिले यह चेक इलाहाबाद बैंक शाखा कैसरगंज व एच् डी एफ सी बैंक शाखा कैसरगंज की है जिसमे तहसीलदार कैसरगंज की मोहर भी लगी है जो सरकारी चेके आम जन मानस के राहत हेतु शासन द्वारा तहसीलदार कैसरगंज को जनता के सहयोग के लिये दिया गया था वह अब कूड़े में तब्दील कर फेंक दिया गया है जो कि घोर लापरवाही का घोतक है आम जन मानस को मिलने वाली सुविधा जनता तक न पहुँच कर कूड़े में तब्दील हो रही है 


 


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
नमामि गंगे की खुली पोल, गंगा जल ना तो पीने योग और ना ही नहाने के क़ाबिल।