खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही  अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते 4 हाईवा व 1 ट्रेक्टर जप्त

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही


खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही


 अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते 4 हाईवा व 1 ट्रेक्टर जप्त





 सिंगरौली
 जिला कलेक्टर के.वी.एस.चौधरी के दिशा निर्देशन में खनिज अधिकारी  ए.के. राय के मार्गदर्शन में दल गठित कर दिनांक 14.11.19 को उपखंड अधिकारी चितरंगी  नीलेश शर्मा, तहसीलदार चितरंगी श्री कुणाल राउत, खनिज निरीक्षक के. एम. शुक्ला,थाना प्रभारी गढ़वा डी.एन. राज* एवं सहयोगी राजस्व व खनिज अमले के साथ चितरंगी तहसील अंतर्गत उत्तर प्रदेश से लगे हुए सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम-गढ़वा पिपरझर क्षेत्र में रेत खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन कर्ताओं के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्यवाही के दौरान वाहन क्रमांक UP64AT8315, UP64AT1184, UP64AT7504 तथा UP64AT7187  को रेत खनिज के *अवैध उत्खनन परिवहन* में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना गढ़वा में खड़ा कराया गया। साथ ही ग्राम डगा के पास बिना नंबर महिंद्रा ट्रैक्टर को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर थाना बरगवां में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। संबंधित वाहनों पर खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कार्यवाही प्रचलन में है।


 


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
नमामि गंगे की खुली पोल, गंगा जल ना तो पीने योग और ना ही नहाने के क़ाबिल।