जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रा की मौत का मामला जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस दिलाएगी अनुष्का को न्याय
जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे की मौत का मामला एक बार फिर गर्गम हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने आज अनुष्का के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस हर हाल में अनुष्का के परिवार वालों को न्याय दिलाकर रहेगी. इसके लिए चाहे उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने भी इस मसले पर ट्वीट करके सरकार को घेरा था.
ये है मामलागौरतलब है कि मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे 11वीं में पढ़ती थी. अनुष्का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसका शव हॉस्टल में पंखे से झूलता मिला था. परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उनकी बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है. मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने और पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए मृत छात्रा का परिवार भूख हड़ताल पर बैठ गया था.।