जहरीला शराब पीने से अधेड़ की मौत ।

 


जहरीला शराब पीने से अधेड़ की मौत । :
हंडिया । क्षेत्र क़े मंदर गांव मे जहरीली शराब पीने क़े चलते अधेड़ की मौते हो गई । सूचना पर मौके पर पहुची हंडिया पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही क़े बाद शव को पी एम क़े लीये भेज दिया है । घटना गुरुवार रात आठ बजे की है । 
कोतवाली क्षेत्र क़े मंदर गांव निवासी बिहारी की गुरुवार जहरीली शराब पीने से हालत बिगड़ गई । हालत बिगड़ता देख परिजन उसे पास क़े एक निजी अस्पताल ले गये । लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुची हंडिया पुलिस ने शव अपने कब्जे मे ले लिया है । मृतक की शादी हुई थी । लेकिन पत्नी से अनबन क़े बाद वह अकेले ही रहता था ।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
नमामि गंगे की खुली पोल, गंगा जल ना तो पीने योग और ना ही नहाने के क़ाबिल।