जहरीला शराब पीने से अधेड़ की मौत । :
हंडिया । क्षेत्र क़े मंदर गांव मे जहरीली शराब पीने क़े चलते अधेड़ की मौते हो गई । सूचना पर मौके पर पहुची हंडिया पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही क़े बाद शव को पी एम क़े लीये भेज दिया है । घटना गुरुवार रात आठ बजे की है ।
कोतवाली क्षेत्र क़े मंदर गांव निवासी बिहारी की गुरुवार जहरीली शराब पीने से हालत बिगड़ गई । हालत बिगड़ता देख परिजन उसे पास क़े एक निजी अस्पताल ले गये । लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुची हंडिया पुलिस ने शव अपने कब्जे मे ले लिया है । मृतक की शादी हुई थी । लेकिन पत्नी से अनबन क़े बाद वह अकेले ही रहता था ।