हर्ष फायरिंग के दौरान राहगीर को लगी गोली - हालत गंभीर थाना तीतरों का मामला


हर्ष फायरिंग के दौरान राहगीर को लगी गोली - हालत गंभीर थाना तीतरों का मामला
    सहानपुर : थाना तीतरों के गांव सालियर में रामपुर मनिहारान से आई बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली सड़क से गुजर रहे लाला राजेश को लग गई - गोली लगने से  गंभीर रूप से गायल लाला जी तत्काल उपचार के लिए गंगोह चिकित्सालय ले जाया गया - जहां उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है!