एक्सिस बैंक लूट कांड में मछलीशहर कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मी निलम्बित

एक्सिस बैंक लूट कांड में मछलीशहर कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मी निलम्बित


जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर पर्व कुमार सिंह , दरोगा रोहित मिश्रा, कास्टेबल वीरेन्द्र राय, विजय प्रताप सिंह के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई।
 पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि ने बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी टाप-10 अपराधियों एवं अन्य अपराधियों की निगरानी में लपारवाही बरतने, एक्सिस बैंक की सुरक्षा ड्यूटी न लगाने, नियमित रुप से बैंकों की चेकिंग न करने के कारण आज दिनांक 16 नवम्बर  को दिन दहाड़े बैंक लूट जैसी गम्भीर घटना घटित हुई, जिससे जनपदीय पुलिस की छवि धूमिल हुई। इनके द्वारा राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरतने के लिये नि0 पर्व कुमार सिंह , उ0नि0 रोहित मिश्रा, मु0आ0 वीरेन्द्र राय , मु0आ0 विजय प्रताप सिंह को निलम्बित कर दिया गया है।