दम तोड़ती सरकारी मशीनरी"" कागजों पर हो रही फागिंग 

दम तोड़ती सरकारी मशीनरी"" कागजों पर हो रही फागिंग 


  कि पिछले 60 दिनों के अंदर बेनीगंज कस्बे में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप जो डेंगू जैसी लगातार बीमारियों को दावत देता चला आ रहा है जिससे कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं और कुछ लोग हॉस्पिटलों में अपना इलाज कराने पर मजबूर है जिसके विषय में पीछे कई दिनों से जिले के कई आला अधिकारियों से मेरा बातचीत का दौर लगातार जारी रहा जिसके तहत आज नगर पंचायत बेनीगंज सीएचसी प्रभारी विपुल वर्मा जी कोथावां आदि ने सहयोग कर अपनी अपनी फागिंग मशीनें और दवा को उपलब्ध करवाया जिसको मैंने स्वयं कस्बा बेनीगंज के गली गली में फागिंग दवा छिड़काव कार्य को सुचारू रूप से चालू करवाया लेकिन स्वास्थ्य विभाग की फॉगिंग मशीन और नगर पंचायत बेनीगंज द्वारा उपलब्ध कराई गई फागिंग मशीन दोनों ने समय से सर्विसिंग ना हो पाने के चलते दम तोड़ दिया जिससे नगर में मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग दवा छिड़काव कार्य कंप्लीट नहीं हो पाई, जिस विषय पर मैंने देर न करते हुए तुरंत सभी जिम्मेदारों को इस मामले के बारे में अवगत कराया जिसको लेकर उन्होंने जवाब रूप में बताया है कि मै 2 दिनों के अंदर इन सभी मशीनो की सर्विस आदि करवाकर पुनः आपके माध्यम से मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग प्रक्रिया को पूरे नगर में करवाएंगे!!


 (