बिजनौर में BJP विधायक को पुलिसकर्मियों ने नहीं किया नमस्ते, अब हुए लाइन हाजिर

बिजनौर में BJP विधायक को पुलिसकर्मियों ने नहीं किया नमस्ते, अब हुए लाइन हाजिर
बिजनौर जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों ने चांदपुर की बीजेपी (BJP) विधायक कमलेश सैनी को देखकर कुर्सी से खड़े नहीं हुए और न ही उन्हें नमस्कार किया. बस फिर क्या था पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से बीजेपी विधायक को गुस्सा आ गया. उन्होंने इसकी शिकायत एसपी (SP) संजीव त्यागी से की. एसपी ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए चांदपुर थाने में तैनात दो दरोगाओं को विधायक (MLA) से नमस्ते नहीं करने पर लाइन हाजिर कर दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई एसपी ने वायरलेस के जरिये जिले भर की पुलिस को संदेश भिजवाया कि अगर आगे से किसी भी नेता के सम्मान में कोई कमी हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मामला सामने आने के बाद एसपी ने जिले की पुलिस को निर्देश दिए कि जिले के जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए. जो भी समस्या वे बताते हैं उसे ध्यान से सुनें और निस्तारण करें. दुर्व्यवहार बिल्कुल न करें और संयमित भाषा का प्रयोग करें. अगर भविष्य में चांदपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो सस्पेंड किया जाएगा.


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image