बच्चों से लगवाया जा रहा है झाड़ू 

बच्चों से लगवाया जा रहा है झाड़ू


मास्टर साहब ने धमकी भरे अंदाज में कहा शिकायत से नहीं डरते
 लखीमपुर खीरी। शहर से सटे ग्राम सैधरी  में  प्राथमिक विद्यालय  बुधवार की सुबह बच्चों को पढ़ाने वाले मास्टर जी बच्चों से झाड़ू  लगवाते मिल। जब इस बारे में  मास्टर साहब से पूछा गया तो मास्टर साहब भड़क गये। फोटो खींच लेने पर मोबाइल को तोड़ देने की धमकी दी। मास्टर साहब  धमकी भरे लहजे से कहा  की जिससे तुमको शिकायत करनी हो कर दो मुझे पर  कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चाहे तो अखबार में छपवा दो या न्यूज़ चैनल पर चलवा दो।