बारा रबीउल अव्वल व अयोध्या के आने वाले संभावित फैसले को लेकर फ्लैग मार्च

*लखनऊ*


बारा रबीउल अव्वल व अयोध्या के आने वाले संभावित फैसले को लेकर फ्लैग मार्च


एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत और एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च।


एसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी, सीओ कैसरबाग सीओ बाजार खाला सहित कई थाना प्रभारी फ्लैग मार्च में मौजूद।


कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद मौलवीगंज, रकाबगंज नक्खास इलाके से हैदरगंज तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।


केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान और महिला पुलिसकर्मियों के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च।


लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अधिकारियों ने की अपील।


शोशल मीडिया पर अफवाह पर ध्यान न देने की अप