बाबरी मस्जिद पर आने वाले सम्भावित फैसले का सम्मान करते हुऐ देश मे एकता व शान्ति बनाऐ रखें

बाबरी मस्जिद पर आने वाले सम्भावित फैसले का सम्मान करते हुऐ देश मे एकता व शान्ति बनाऐ रखें* सिराजुद्दीन हाशमी
---------------------------------------------------
अमरोहा(दज))5 नवंबर।बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के दृष्टिगत संभावित फैसला आने के बाद मुसलमान संयम ओर धैर्य का दामन न छोड़ें ओर देश व प्रदेश की सरकार इस बात को विश्वसनीय बनाए कि देश में शांति और व्यवस्था बहाल रखते हुऐ उन्माद एवं सामप्रदायिकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाऐ।
यह बात आज यहां प्रसिद्ध समाज सेवी व जमियत उलेमा हिन्द उत्तर प्रदेश के सचिव ओर हाशमी एजूकेशनल गुरुप के चयरमेन डाक्टर सिराज उददीन हाशमी ने हाशमी पी जी कालिज मे बाबरी मस्जिद पर आने वाले संभावित फैसले के दृष्टि गत क्षेत्र मे सौहार्द पूर्ण माहोल बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित छात्राओं व समाजसेवा से जुड़े नागरिकों की बेठक को सम्बोधित करते हुऐ कही।
बेठक को सम्बोधित करते हुए डाक्टर हाशमी ने देश व अमरोहा  क्षेत्र के तमाम नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और उत्तेजना, हिंसा और अफवाहों जैसी भड़काऊ अपीलों से सावधान रहें। 
इस अवसर पर डाक्टर सिराज उददीन हाशमी ने हर साल की भांति इस वर्ष भी नगर मे निकलने वाले जलूस ए मोहम्मदी ओर गंगा स्नान की तय्यारी पर भी प्रकाश डालते हुऐ नोजवानो मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही नशे की लत पर अपना दुख व्यक्त करते हुऐ कहा कि हमारे नोजवान नशे के आदि होकर न केवल खुद को बरबाद कर रहे है बल्कि परिवार व देश की सम्पन्नता को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं
उन्होंने कहा कि नोजवानों को नशे  की लत से बाहर निकालने के लिऐ सम्पूर्ण समाज के सहयोग से  उचित प्रयास आरम्भ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
 उन्होंने आशा व्यक्त करते हुऐ कहा कि बाबरी मस्जिद-अयोध्या विवाद का सदा के लिऐ निपटारा होने सम्बन्धी फैसला आने पर सभी सम्मान करते हुऐ देश मे एकता व शान्ति बनाऐ रखने की देश वासियों से अपील की।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
<no title>
Image
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
वाहन चेकिंग को लेकर बड़ा कदम, यूपी पुलिस नहीं करेगी पेपर चेक: डीजीपी