वाहन चेकिंग को लेकर बड़ा कदम, यूपी पुलिस नहीं करेगी पेपर चेक: डीजीपी

वाहन चेकिंग को लेकर बड़ा कदम, यूपी पुलिस नहीं करेगी पेपर चेक: डीजीपी

   
डीजीपी ओपी सिंह
डीजीपी ओपी सिंह - फोटो : डेमो
ख़बर सुनें 
डीजीपी ओपी सिंह ने अधिकारियों को कागज जांचने के लिए वाहन न रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस चेक करें। 
विज्ञापन


डीजीपी ने ये निर्देश चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों की ओर से वाहन चालकों के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायतों के मद्देनजर दिए हैं। इस संबंध में  प्रदेश के सभी जोन के एडीजी, रेज के आईजी व डीआईजी के साथ ही आईजी यातायात को निर्देश भेज दिए गए हैं।  


 डीजीपी ने कहा कि चेकिंग के नाम वाहन चालकों के उत्पीड़न आदि की शिकायतों पर पूर्व में भी निर्देश जारी किए गए हैं फिर भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि पुलिस कर्मी प्रदूषण, पंजीकरण प्रमाण पत्र और बीमा आदि के कागज चेक कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि यातायात का निर्बाध संचालन कर सड़क अनुशासन को और बेहतर बनाने के लिए इस बाबत जारी निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करें। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों से इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं।


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
<no title>
Image
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
NNew positive 7 Total positive 334 Details soon