*उपचुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, अशोक गौतम, हरिनाथ प्रसाद सहित कई बड़े नेता सपा में शामिल**▪21 अक्टूूबर को होगा उपचुनाव**▪ 24 को आयेंगे नतीजे**वाराणसी/मऊ:* 21 अक्टूूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटी मायावती को बड़ा झटका लगा है। मायावती की पार्टी के कई बड़े नेता ने पार्टी का साथ छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। चुनाव से कुछ दिन पहले हुए इस घटनाक्रम से बसपा बैकफुट पर नजर आ रही है। बता दें कि घोसी सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है और वहां के बसपा नेताओं का सपा में शामिल होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने में गोहना के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गौतम, जिला महासचिव हरिनाथ प्रसाद, मुहम्मदाबाद गोहना के रामप्रित राजभर, मनोज कुमार प्रजापति, संजय प्रजापति, सत्येन्द्र यादव सहित कई नेता शामिल है। बता दें कि बसपा ने घोसी सीट पर कय्यूम अंसारी को उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर पार्टी के अंदरखाने में खलबली मची है
उपचुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, अशोक गौतम, हरिनाथ प्रसाद सहित कई बड़े नेता सपा में शामिल