पांच साल में दोगुनी से भी ज्यादा हुई वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति

हरियाणा: पांच साल में दोगुनी से भी ज्यादा हुई वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति



कैप्टन अभिमन्यु ने खुलासा किया कि उनके पास 170.41 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है. 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 77.36 करोड़ रुपये बताई थी. बीजेपी नेता के पास 3.90 करोड़ रुपये मूल्य के मोटर वाहन है
चंडीगढ़: हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति पिछले पांच साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है. हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान बीजेपी नेता ने खुलासा किया कि उनके पास 170.41 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है. 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 77.36 करोड़ रुपये बताई थी. यह आंकड़ा उन्होंने खुद, अपनी पत्नी और तीन निर्भर बच्चों के लिए संयुक्त रूप से जारी किया है. निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दायर हलफनामे में अभिमन्यु ने चल और अचल संपत्ति क्रमश: 76.46 करोड़ रुपये और 93.95 करोड़ रुपये घोषित की है.



बीजेपी नेता के पास 3.90 करोड़ रुपये मूल्य के मोटर वाहन हैं. इसके अलावा चल संपत्ति में उन्होंने सोने और हीरे के 1.82 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बताए हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 1.48 करोड़ रुपये मूल्य के महंगे रत्न हैं. वहीं उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता में बताया है कि उन्होंने 2015 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रबंधन कोर्स किया है. उन्होंने अपने पेशे में मंत्री लिखा है और अपनी पत्नी का पेशा शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है. मंत्री ने अपने आय के स्रोतों में वेतन, किराया, परिवहन कारोबार, ब्याज और कृषि शामिल किया है.


 


वहीं हिसार जिले के आदमपुर से दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने हलफनामे में अपनी आय 105.52 करोड़ रुपये घोषित की है. नेता ने बताया है कि उनकी और उनकी पत्नी रेणुका की संपत्ति क्रमश: 56.70 करोड़ और 48.82 करोड़ रुपये है. बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं. बिश्नोई के पास कई महंगी गाड़ियां हैं जिसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज शामिल हैं.



बीजेपी विधायक प्रेम लता ने अपनी संपत्ति 21.61 करोड़ रुपये बताई है. वह हरियाणा के प्रमुख जाट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह की पत्नी हैं. लता ने उचाना कलां से अपना पर्चा दाखिल किया है. संपत्ति उनके और उनके पति की संयुक्त रूप से है. वहीं हरियाणा के बीजेपी प्रमुख और टोहाना से उम्मीदवार सुभाष बराला ने अपनी संपत्ति 5.39 करोड़ रुपये घोषित की है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरेजावाला ने कैथल से अपना पर्चा दाखिल किया और अपनी संपत्ति 12.51 करोड़ रुपये बताई है.


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image