कमलेश तिवारी हत्याकांड पर DGP ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस- 

Lko- कमलेश तिवारी हत्याकांड पर DGP ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस- 


कमलेश तिवारी (अध्यक्ष हिन्दू समाज पार्टी) की हत्या के बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया, और इन्वेस्टीगेशन करना शुरू किया।


यूपी पुलिस ने इस घटना बहुत जल्दी अनावरण किया है।


यूपी के साथ यूपी के बाहर कुछ टीम भेजी गई।


शुरू से गुजरात कनेक्शन का अंदेशा था।


एक मिठाई के डब्बे से कुछ क्लू मिला।


यूपी dgp ने गुजरात dgp से बात कर महत्वपूर्ण सूचना शेयर करि।


सभी cctv फुटेज को देखा गया।


हत्यायरे एक पर्टिकुलर रंग की पोशाक पहन कर आये थे।


दोनो टीम ने 3 लोगो को हिरासत में लिया और पूछताछ चल रही ही
-मोहसिन शेख 24 (साड़ी दुकान)
-फैज़ान 21 ( जिलानी अप्पर्टमेंट) जूते की दुकान पर काम
-रशीद  25 कंप्यूटर ज्ञान ( दर्जी का काम)


2 औऱ को हिरासत में लिया गया था पर उन्हें छोड़ दिया गया।


ये तीनो व्यक्ति कमलेश की हत्या में संलिप्त रहे है, 2 और मुख्य अभियुक्त है जिनके बारे में यूपी पुलिस जानकारी ले रही और गिरफ्तारी करने का काम की तरफ अग्रसर है


जो 3 लोग पकड़े गए उनसे और भी पूछताछ हो सकती है और साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो यूपी लेकर बी पूछताछ को लाया जा सकता है


जो 2 लोग को fir में नाम दर्ज है उनसे भी पूछताछ हो रही है।


रशीद ने इनिशियल प्लान बनाया था, इसको मौलाना मोहसिन शेख ने वीडियो दिखाया जो वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद मौलाना ने कहा था कि इसे मारने की जरूरत है


फैज़ान मिठाई खरीदने में शामिल रहा है


गौरव तिवारी सूरत के रहने वाले है उनपर भी नजर है- सूरत में हिन्दू समाज के लिए काम करने को लेकर फोन किया था


अभी तक किसी आतंकवादी संगठन से सम्पर्क नही मिला


2016-2017 के भड़काऊ भाषण मेन फोकस था


महिला जो आ रही उसकि कोई जानकारी नहीं है


जिन्होंने मारा है यूपी पुलिस उनके पीछे है, जल्द ही उनकी गिरफ्तरी होगी।


जिन्होंने हत्या किया है वो गुजरात के हैं पर यूपी से भी सम्बन्ध है उनका


पूरी यूपी में अलर्ट पर है पुलिस, विज़िबल पोलिसिंग हो रही है, ats को भी सतर्क कर दिया गया है


अभी ये रेडिकल किलिंग ही है, किसी संस्था से अभी तक सम्पर्क नही निकला है


पुरी सिक्योरिटी दी गई थी कमलेश को


जो गुजरात की इनफार्मेशन थी पिछली 2017 की उससे अभी तक कोई कनेक्शन नही निकला


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image