कैश वैन से गाएब हुए 1.64 करोड़ रुपये के मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज

कैश वैन से गाएब हुए 1.64 करोड़ रुपये के मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज


प्रयागराज। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने रेलवे जंक्शन इलाहाबाद के प्लेटफार्म दस के समीप से गुरुवार की शाम एटीएम के कैश वैन से 1.64 करोड़ रुपये गायब होने के मामले में वैन चालक अशोक त्रिपाठी की तहरीर पर देर रात चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
  पुलिस कैश वैन के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। जंक्शन के सिविल लाइन साइड स्थित एसबीआई के एटीएम में रुपये डालने के बाद लगभग छह बजे पुलिस को कैश वैन से कैश बाक्स गायब होने की सूचना दी गई कि उसमें एक करोड़ चैसठ लाख रुपये थे। 
  घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी केपी सिंह समेत आलाधिकारियों ने पूरे मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। पुलिस कैश वैन चालक अशोक त्रिपाठी उर्फ आकाश, गनमैन अजय दुबे व दूसरा सहयोगी राजकुमार एवं कस्टोडियन बलराम मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कैंट थाने ले गई। पुलिस इस पूरे मामले के तहतक जाने के लिए पोलोमैक्स होटल के पास स्थित एसबीआई के एटीएम सुरक्षा कर्मी से भी गहन पूछताछ की। 
  सिविल लाइस थाना प्रभारी ने बताया कि कैश वैन चालक अशोक त्रिपाठी की तहरीर पर गुरुवार की देर रात एक बजे मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। स्टेट बैंक आफ इंडिया के डीजीएम अमरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि एक दिन बाद एटीएम में डाले गए रुपयों के बारे में पूरी रिपोर्ट आती है। एजेंसी के कर्मचारी 2.30 करोड़ रुपये लेकर निकले थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अतिशीघ्र वैन से कैश बाक्स गायब करने वाले लोग गिरफ्तार किए जाऐंगे। अभी एजेंसी अधिकारियों के आने का इंतजार है। ऐसी वारदात में कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image