जिला जेल में बंद नाबालिग क़ैदी की बलरामपुर में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत।

लखनऊ।


जिला जेल में बंद नाबालिग क़ैदी की बलरामपुर में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत।
 
मृतक जुलाई में इटौंजा पुलिस द्वारा भेजा गया था जेल।


चोरी के आरोप में नाबालिग मृतक सितम सिंह को पुलिस ने भेजा था जेल।


मृतक के परिजनों ने  इटौंजा पुलिस पर लगाया  आरोप ।


इटौंजा पुलिस ने नाबालिक सितम सिंह की  नहीं होने दी जमानत।


सुबह पिता खुद पेशी पर जाकर मिला था अपने स्वस्थ पुत्र से।


दोपहर में अचानक से तबीयत बिगड़ने पर इटौंजा पुलिस ने कराया बलरामपुर में भर्ती।


इलाज के दौरान नाबालिग सितम सिंह ने तोड़ा दम।


परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।


थाना इटौंजा पुलिस परिजनों ने लगाया सितम सिंह की मौत का आरोप।