चापड़ से घायल सिपाही की मौत

चापड़ से घायल सिपाही की मौत


प्रयागराज। अमेठी में तैनात एक सिपाही की गुरूवार की रात उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी। देर रात जब शव उनके पैतृक गांव प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के बाबूगंज पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया।
  बता दें कि बहरिया थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव के निवासी जीतेंद्र कुमार मौर्य उम्र 48 वर्ष पुत्र ज्ञानी लाल मौर्य पुलिस विभाग में जनपद अमेठी कोतवाली अमेठी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान कोतवाली क्षेत्र के खरौना गांव में दो अक्टूबर को सरकारी जमीन में अवैैध कब्जाधारकों को पकड़ने गए थे। आरोपी अमित कुमार उसकी पत्नी पूनम ने सिपाही जीतेन्द्र कुमार के ऊपर चापड़ से प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया था। जिन्हें विभागीय अधिकारियों ने उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया जहाँ सिपाही जीतेन्द्र की इलाज के दौरान गुरूवार की रात उनकी मौत हो गयी। उनका शव पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image