- राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सदस्यों द्वारा की जा रही प्रधानों से अवैध वसूली।
ताजा मामला है ग्राम पंचायत दोस्तपुर शिवली का जो विकासखंड फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव के अंतर्गत आता है जहां पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष सोनू सिंह राणा पुत्र तेजपाल सिंह निवासी दोस्तपुर शिवली के हैं यह श्रीमान अवैध वसूली प्रधान से करते हैं तथा गरीब जनता से पेंशन बंधवाने के नाम पर भोली भाली जनता से बहुत पैसे ऐठ चुके हैं ।तथा प्रधान से भी ₹5000 ले चुके हैं ।और प्रधान को डराते धमकाते हैं यह जांच करवाएंगे वह जांच करवाएंगे नहीं तो हमें ₹10000 रुपए हर महीने देते रहो और काम कराते रहो तो हम कुछ नहीं कहेंगे। सोनू सिंह ने कई बार दोस्तपुर शिवली ग्राम पंचायत की जांच करवाई है लेकिन हर बार वह प्रधान को गलत साबित करने में नाकाम रहे हैं। सोनू सिंह के ही साथी राकेश सिंह चौहान हैं वह भी उन्हीं के साथ अवैध वसूली में बराबर साथ देते हैं दोस्तपुर शिवली ही नहीं अन्य कई ग्राम पंचायतों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है यह दोनों भाई साहब राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जैसी पवित्र संस्था को बदनाम कर रहे हैं। अवैध वसूली द्वारा अतः राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के संस्थापक से अपील है की इन दोनों पर उचित कार्यवाही करें और संस्था से बाहर निकालें जिससे यह पवित्र संस्था बदनाम होने से बच सके।
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सदस्यों द्वारा की जा रही प्रधानों से अवैध वसूली।